हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध बेचने निकला युवक, बताई ये वजह

महंगी बाइक और कार के शौकीन तो आपको आमतौर पर मिल ही जाएंगे. लेकिन अगर कोई 5 लाख की बाइक पर दूध बेचने निकला हो तो आपका चौंकना लाजमी है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाएंगे जिसके ऐसे ही शौक ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

Advertisement
5 लाख की बाइक पर दूध बेचने निकला युवक 5 लाख की बाइक पर दूध बेचने निकला युवक

स्वराज श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

कल्पना कीजिए कि सुबह-सुबह आपके दरवाजे पर दूध वाले ने दस्तक दी. आप हमेशा की तरह हाथ में पतीला लेकर दूध लेने दरवाजे पर आए, लेकिन दरवाजा खोलते ही आपको दिखे कि दूध वाला हार्ले डेविडसन जैसी महंगी मोटरसाइकिल पर आया है तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर-सी बात है कि आप ये देखकर चौंक जाएंगे.

शायद आप ये भी कहें कि आखिर कोई इतनी महंगी बाइक पर दूध क्यों बेच रहा है? हम आपकी जिज्ञासा समझ सकते हैं. लेकिन इस कल्पना को गुरुग्राम के फरीदाबाद के रहने वाले शख्स ने सच कर दिखाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वो वीडियो आपने जरूर देखी होगी, जिसमें एक शख्स हार्ले डेविडसन पर दूध बेचते दिखाई दे रहा है. इस शख्स का नाम है अमित भड़ाना. गुरुग्राम के फरीदाबाद जिले के मोहब्ताबाद गांव में रहने वाले अमित को अब लोग हार्ले डेविडसन वाले मिल्कमैन के नाम से जानते हैं.

Advertisement

अमित ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो पहले बैंक में नौकरी करते थे. दूध का कारोबार उनका फैमिली बिजनेस है. कुछ समय बाद जब नौकरी में मन नहीं लगा तो उन्होंने फैमिली बिजनेस को ही आगे बढ़ाने का सोचा. अमित भड़ाना के पास हार्ले डेविडसन की स्ट्रीट 750 बाइक है. इसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये है.

ऐसे में हमारे मन में भी सवाल आया कि बाइक की जितनी माइलेज है, उसपर दूध बेचना तो घाटे का सौदा होगा. इसके जवाब में अमित ने हमें बताया कि दूध के कारोबार में होने वाले मुनाफे से ही उन्होंने हार्ले डेविडसन खरीदी थी. हालांकि इसके बावजूद भी वो दूध बेचने के लिए होंडा की बाइक ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन एक दिन किसी कारणवश बाइक खराब हो गई तो उन्हें मजबूरन हार्ले पर ही दूध लेकर जाना पड़ा.

Advertisement

वीडियो बनाने और पोस्ट करने के शौकीन अमित भड़ाना ने बस इसी दौरान हार्ले डेविडसन पर जाते हुए एक वीडियो बना लिया और उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, लेकिन देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. अमित का कहना है कि अब वह दूध बेचने के लिए अपनी हार्ले डेविडसन पर ही जाते हैं. ये अब उनका शौक बन गया है.

अगर आपने हार्ले डेविडसन पर दूध बेचने वाला वीडियो देखा होगा, तो आपका ध्यान इस बात पर जरूर गया होगा कि नंबर प्लेट पर गाड़ी के नंबर की जगह 'निर्भय गुर्जर' लिखा हुआ है. हमने इस बारे में भी अमित से बात की. उन्होंने बताया कि ये उनके भतीजे का नाम है. नंबर प्लेट पर नाम लिखे होने की वजह से उनका दो बार चालान भी हो चुका है. हालांकि अभी तक उन्होंने इसे बदला नहीं है.

खैर, रातों-रात वीडियो वायरल हो जाने से अमित भड़ाना फूले नहीं समा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके लिए उन्हें कई लोग मैसेज भेजकर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement