17 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म तो इस महिला ने बना दिया सबसे कम उम्र में नानी बनने का रिकॉर्ड

जेम्मा स्किनर नाम की महिला की बेटी ने जब बच्ची को जन्म दिया तो अस्पताल में नर्सों ने उन्हें गलती से बच्ची की मौसी समझ लिया. बकिंघमशायर के एमर्शम की रहने वाली महिला ने कहा वो इस उम्र में 'नानी' नहीं कहलाना चाहती थी लेकिन अब उसे उस बच्ची से प्यार हो गया है.

Advertisement
महिला और उसकी बेटी महिला और उसकी बेटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • महिला की 17 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म
  • ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में नानी बन गई जेम्मा स्किनर

ब्रिटेन में महज 33 साल की उम्र में एक महिला नानी बन गई. महिला की 17 साल की बेटी ने बीते सप्ताह बच्ची को जन्म दिया है. माना जा रहा है कि 33 साल की इस महिला ने इंग्लैंड में सबसे कम उम्र में नानी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

जेम्मा स्किनर नाम की महिला की बेटी ने जब बच्ची को जन्म दिया तो अस्पताल में नर्सों ने उन्हें गलती से बच्ची की मौसी समझ लिया. बकिंघमशायर के एमर्शम की रहने वाली महिला ने कहा वो इस उम्र में  'नानी' नहीं कहलाना चाहती थी लेकिन अब उसे उस बच्ची से प्यार हो गया है.

Advertisement

स्किनर ने कहा कि उन्हें अपनी नई नातिन  को बाहर ले जाने में बहुत मज़ा आ रहा है क्योंकि हर कोई सोचता है कि वह उस बच्ची की मां हैं. महिला ने कहा चार वर्षीय बेला के साथ उसकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो अब एक नए बच्चे के जन्म के साथ ही आंटी भी बन गईं.

महिला ने अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं इस हफ्ते बच्ची के साथ स्कूल गई जहां लोग मेरे पास आकर पूछ रहे थे ये आपकी बच्ची है ना. मुझे समझाना पड़ा कि वह मेरी बेटी की बच्ची है जिसे जानकर वो काफी हैरान थे.

स्किनर ने बताया, 'लोग मुझे हमेशा उस बच्ची की मां समझते हैं.' स्किनर की साल 2004 में सबसे बड़ी बेटी मैज़ी का जन्म हुआ था जो गर्भवती होने के वक्त खुद 16 वर्ष की थीं. अब वह खुद एक बच्ची की मां हैं.

Advertisement

महिला ने बताया कि जब मैज़ी इस उम्र में गर्भवती थी, तो वह शुरू में चिंतित थी. इस उम्र में वह बच्चे को कैसे पालेगी लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है.

ये भी पढें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement