ये कैसी टेक्निक? लड़की ने बनाए फर्जी AI बॉयफ्रेंड... ब्रेकअप के बाद EX से ऐसे ले रही बदला

AI Boyfriends: AI के जरिए किसी को जलाने या किसी से बदला लेने का ये काफी हैरान कर देने वाला मामला है. अपने वीडियो में लड़की बोलती है, 'मैंने हर ब्रेकअप में जीत हासिल की है.'

Advertisement
एक्स को जलाने के लिए एआई बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल कर रही लड़की (तस्वीर- Kennedy News/immadsal) एक्स को जलाने के लिए एआई बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल कर रही लड़की (तस्वीर- Kennedy News/immadsal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

ब्रेकअप के बाद लोगों का दिल टूट जाता है और कुछ लोगों में अपने एक्स को लेकर बदले की भावना पनपने लगती है. वो उनमें जलन पैदा करने के लिए भी किसी हद तक गुजर जाते हैं. न्यूयॉर्क में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया. उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स को जलाने के लिए किसी अन्य पुरुष को ढूंढने के बजाय टेक्नीक का सहारा लिया. उसने AI से जनरेट किए गए बॉयफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीर को मर्ज करते हुए शेयर करना शुरू कर दिया. उसके एक वीडियो को टिकटॉक पर 55 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल की मैडेलिन सालाजर का कहना है, 'मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया है, तो मुझे जल्दी से अपने नए बीएफ को लॉन्च करना पड़ा.' अपने वीडियो में वो बोलती हैं, 'मैंने हर ब्रेकअप में जीत हासिल की है.' इसके बाद मैडेलिन सबको बताती हैं कि कैसे उन्होंने अपनी अकेले बैठे सेल्फी ली और उसमें AI जनरेट बॉयफ्रेंड को एड किया. तस्वीरें दिखने में बिल्कुल असली लग रही हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि वो भी किस तरह ऐसा कर सकते हैं.

मैडेलिन सालाजर ने बताया कि आपको केवल अपने एडोब प्रोग्राम पर टाइप करना है- कंधे पर सिर रखे एक आदमी. तभी एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर स्क्रीन पर आ जाएगी. फिर वो इसे अपनी सेल्फी से मर्ज कर देती हैं. उन्होंने इसी तरह की कई तस्वीरें बनाई हैं. किसी में वो कॉफी शॉप में बैठी दिख रही हैं, तो किसी में ट्रेन में यात्रा करते हुए. उन्होंने बताया कि एक वीडियो में तीन क्लिप जोड़ने में उन्हें 2.5 घंटे का वक्त लगा. 

Advertisement

AI के जरिए किसी को जलाने या किसी से बदला लेने का ये काफी हैरान कर देने वाला मामला है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों को मैडेलिन सालाजर का आइडिया पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह केवल उन लोगों के लिए अपने वक्त की बर्बादी कर रही हैं, जो आज उनके जीवन का हिस्सा ही नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement