लड़की ने 'चुड़ैल' बनने के लिए छोड़ दी नौकरी, अब हर महीने कैसे कर रही लाखों की कमाई?

इस लड़की का कहना है कि वह हर महीने लाखों रुपये कमा रही है. उसने अपनी वो नौकरी छोड़ दी है, जिसे वो पांच साल से कर रही थी. हजारों लोग उसे सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

Advertisement
नौकरी छोड़कर 'चुड़ैल' बनी महिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम) नौकरी छोड़कर 'चुड़ैल' बनी महिला (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

इस लड़की ने अपनी ब्यूटीशियन की नौकरी छोड़कर फुल टाइम 'चुड़ैल' बनने का फैसला किया है. अब वो हर महीने लाखों रुपये कमा रही है. ये लड़की 29 साल की जेसिका कैडविल हैं. वह पांच साल से जिस नौकरी को कर रही थीं, उन्होंने उसे छोड़कर नया काम शुरू कर दिया. पहले हफ्ते में छह दिन काम करती थीं. फिर 2019 में उन्हें फेसबुक पर एक ग्रुप दिखा.  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें उन्होंने जादू टोने से जुड़े पोस्ट देखे और इसकी तरफ आकर्षित हुईं. इंग्लैंड की रहने वाली कैडविल ने नौकरी छोड़ने के बाद क्रिस्टल, टैरो कार्ड और कुछ जड़ी बूटियां खरीदीं. इसके बाद कुछ ऑनलाइन किताबें लीं. उन्होंने कहा कि उनमें टैरो कार्ड रीड करने का टैलेंट पहले से था. साथ ही क्रिस्टल्स से उन्हें प्यार हो गया है. वह हर महीने 8500 डॉलर (6.96 लाख रुपये) से ज्यादा कमा रही हैं.

ऑनलाइन रीडिंग करती हैं कैडविल

उनका कहना है, 'सैलून में खाली वक्त में मैं टैरो कार्ड और क्रिस्टल्स के बारे में सर्च करती थी. मुझे इसकी लत लग गई. मुझे लगता है कि इसी की वजह से मैं उस तरफ जा पाई. ये वास्तव में मेरे लिए स्वभाविक है.' कैडविल अब लोगों के लिए ऑनलाइन रीडिंग करती हैं. जबकि परिवार और दोस्तों से पैसे नहीं लेतीं. एक क्लाइंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'एक महिला मेरे पास रीडिंग के लिए आई और मेरे मन में बार बार स्टीव नाम आ रहा था. जिसके बाद मुझे उसे ये नाम बताना पड़ा. महिला ने बताया कि स्टीव उसके पार्टनर का नाम है. मैं अपनी इंट्यूशन से हैरान थी.'

Advertisement

हजारों लोग करते हैं फॉलो

जनवरी 2021 में कैडविल ने इंस्टाग्राम पर अपनी सर्विसेज की जानकारी दी. जिसके बाद क्लाइंट्स की लाइन लग गई. महज छह महीने में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 16,000 हो गई. और अब 24,800 फॉलोअर्स और 5000 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं. वो सिलेब्रिटी और मॉडल्स के लिए भी कार्ड रीडिंग करती हैं. अब उन्हें अपनी नौकरी के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल रहा है. वह कहती हैं, 'मैं हमेशा से ही चुड़ैल रही हूं. अभी तक मैंने अपनी पावर का इस्तेमाल ही नहीं किया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement