'छोटे कपड़े' बताकर लड़की को रेस्त्रां से किया बाहर, लोगों ने की थी शिकायत

छोटे कपड़े पहनने की वजह से रेस्त्रां ने एक लड़की को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने ये दावा किया है.

Advertisement
मिनी ड्रेस में थी लड़की (TikTok / @willowstreedarko) मिनी ड्रेस में थी लड़की (TikTok / @willowstreedarko)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • टिकटॉक स्टार है लड़की
  • रेस्त्रां के वेटर ने ड्रेस पर की थी टिप्पणी

छोटे कपड़े पहनने की वजह से रेस्त्रां ने एक लड़की को बाहर का रास्ता दिखा दिया. टिकटॉक स्टार लड़की का कहना है कि रेस्त्रां वालों ने छोटी ड्रेस के कारण उसे बाहर निकाल दिया. लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ये दावा किया है. उसके वीडियो को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों यूजर्स ने उसके वीडियो पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के कोलराडो शहर स्थित एक रेस्त्रां का है. टिकटॉक यूजर @willowstreedarko ने वीडियो शेयर कर इसी रेस्त्रां की शिकायत की है. लड़की ने कहा कि छोटी ड्रेस पहनने की वजह से रेस्त्रां के स्टाफ ने उसे वहां से बाहर जाने को कहा. लड़की ने कहा कि रेस्त्रां ने ये कदम तब उठाया, जब दूसरे कस्टमर्स ने कपड़ों को लेकर उसकी शिकायत की. 

एक महिला ने अपने पति को लड़की को घूरते हुए देख लिया था

टिकटॉकर लड़की का कहना है कि एक महिला ने अपने पति को उसे घूरते हुए देख लिया था और वो असहज हो गई. जिसके बाद महिला समेत अन्य लोगों ने उसके कपड़ों की शिकायत रेस्त्रां वालों से कर दी और फिर कुछ ही देर में उसे वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया गया. वीडियो में एक कपल को लड़की की टेबल से उठकर दूर जाकर बैठते हुए देखा गया. 

Advertisement
लड़की ने tiktok पर शेयर किया वीडियो (TikTok / @willowstreedarko)

लड़की ने अपने वीडियो में दावा किया कि एक वेटर ने उससे ढंग के कपड़े पहनने की बात कही थी. लड़की के मुताबिक, वेटर ने कहा था- 'कभी-कभी थोड़े ज्यादा कपड़े पहन लेने चाहिए.' उसने बॉडी ढकने की भी सलाह दी थी. वीडियो में स्टाफ और लड़की के बीच बहस होती दिख रही है. 

हजारों यूजर्स ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग रेस्त्रां वाले की इस हरकत को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग लड़की को भी सीख दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अगर रेस्त्रां वालों को कपड़ों से दिक्कत थी तो उसे अंदर आने ही क्यों दिया?',वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'यह सरासर भेदभाव है.'

इस घटना के बाद टिकटॉकर ने अपने फैन्स को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक है और इस बात को भुला देना चाहती है.

क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहनने बवाल 

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अमेरिका के ही Louisiana में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक महिला को कपड़े की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था. तब Casey नाम की टिकटॉक यूजर ने कहा था कि क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहनने पर पुलिस ने उसपर फाइन लगा दिया.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने कहा था कि लड़की पब्लिक एरिया में आपत्तिजनक कपड़ों में थी. शिकायत आने के बाद एक्शन लिया गया. 

Casey ने टिकटॉक पर बताई कहानी (Pic- @kazzi112 / TikTok)

Casey ने कहा था कि गर्मी में वह ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहनकर निकलीं थी, लेकिन बिना कुछ बताए पुलिस ने जुर्माना लगा दिया. Casey ने बताया कि घर पास में था, अगर पुलिस वॉर्निंग देती तो वह तुरंत ड्रेस बदल लेती. रिपोर्ट में बताया गया कि लोकल लॉ के मुताबिक, पब्लिक एरिया में आपत्तिजनक कपडे़, जिसमें बॉडी के प्राइवेट पार्ट दिख रहे हों उसे गैरकानूनी  माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement