राम भक्ति में 'शबरी' बन बैठी छोटी बच्ची, बिछाए फूल और आ गए भगवान...

सोशल मीडिया पर भी लोग भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. बड़े से लेकर छोटे तक सभी अपने अपने तरीके से भगवान राम के लिए अपनी भक्ति दिखा रहे हैं. इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
वीडियो में शबरी के अवतार में है बच्ची (तस्वीर- इंस्टाग्राम) वीडियो में शबरी के अवतार में है बच्ची (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

पूरे देश की नजरें इस वक्त अयोध्या नगरी पर टिकी हुई हैं. यहां उत्सव मन रहा है. यहां 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले 17 जनवरी को मूर्ति का अनावरण होगा. हलाांकि इस दौरान मूर्ति का चेहरा ढंका रहेगा.

ऐसी परंपरा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले उसका चेहरा नहीं दिखाया जा सकता. इसके बाद अन्य वैदिक अनुष्ठान किए जाएंगे. सोशल मीडिया पर भी लोग भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. बड़े से लेकर छोटे तक सभी अपने अपने तरीके से भगवान राम के लिए अपनी भक्ति दिखा रहे हैं.

Advertisement

इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी बच्ची को भगवा रंग के कपड़ों में देखा जा सकता है. वो भगवान राम के स्वागत के लिए शबरी बनी है. बच्ची जमीन पर फूल बिछा रही होती है. तभी भगवान राम और भगवान लक्ष्मण के अवतार में दो बच्चे आते हैं.

बच्ची उन्हें देखकर मुस्कुराने लगती है. फिर वो दोनों बच्चे फूलों पर चलते हैं. मासूम बच्ची वहीं खड़ी होकर इनके पैरों पर फूल गिराती जाती है. वो उन्हें अपने हाथों से बेर खिलाती है. इसके बाद बच्ची हाथ जोड़ती है और झाड़ू लगाने लगती है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाना प्ले होता है. इसे इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो देख लिया है.

Advertisement

बहुत से लोग इसे लाइक भी कर रहे हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग कमेंट करते हुए 'जय श्री राम' लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे वीडियो अगर वायरल हों तो थोड़ा सा ज्ञान तो मिलेगा. लेकिन आज की पीढ़ी को नाच गाना ही पसंद है और वही फेमस भी हो रहे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement