बॉयफ्रेंड का कंप्यूटर देख हैरान रह गई लड़की, सगाई बाद तोड़ी शादी

25 वर्षीय इस युवती का नाम नाम मारिया है, जिसने हाल ही में TikTok पर अपने मंगेतर के बारे में खुलासा किया है.

Advertisement
युवती ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा (सांकेतिक फोटो- गेटी) युवती ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • युवती ने खुद किया घटना का खुलासा
  • टिकटॉक पर बनाया वीडियो

एक युवती को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में ऐसी सच्चाई पता चली कि उसने सगाई के बाद शादी से इंकार कर दिया. खुद युवती ने सोशल मीडिया पर इस घटना का खुलासा किया है. उसने बताया कि कैसे बॉयफ्रेंड का कंप्यूटर ओपन करते ही उसे अश्लील चीजें दिखीं, जिसके बाद उसने शादी तोड़ने का फैसला लिया.

25 वर्षीय इस युवती का नाम मारिया है, जिसने हाल ही में TikTok ( @lifebymaria) पर अपने मंगेतर के बारे में एक खुलासा किया. मारिया ने बताया कि सगाई के बाद उसकी शादी होने वाली थी. शादी को महज 3 महीने बचे थे. इसी दौरान काम के सिलसिले में एक दिन उसे अपने मंगेतर का कंप्यूटर ओपन करना पड़ गया. लेकिन कंप्यूटर ओपन करते ही उसके होश उड़ गए.

Advertisement

कंप्यूटर में मिलीं आपत्तिजनक फोटोज

'द मिरर' के मुताबिक, मारिया को अपने बॉयफ्रेंड के कंप्यूटर में एक फोल्डर दिखाई दिया, जिसमें पोर्न वीडियो के साथ-साथ उसकी बहनों और सहकर्मियों की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. बकौल मारिया 'कल्पना कीजिए सगाई हो चुकी हो, आपकी शादी को 3 महीने बचे हों, कार्ड भेजे जा चुके हैं और एक दिन आपको पता चले कि आपके मंगेतर ने एक अश्लील फ़ोल्डर छुपा रखा हो, जिसमें आपकी बहनों और उसके सहकर्मियों की तस्वीरें शामिल हों.'

फिलहाल मारिया की पोस्ट टिकटॉक पर वायरल हो गई है. उसके वीडियो को 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में मारिया ने दावा किया कि उस दिन मेरा कंप्यूटर काम नहीं कर रहा था. इसीलिए मैंने अपने बॉयफ्रेंड के कंप्यूटर को ऑन किया था. वो मेरी नौकरी के लिए आवेदन करने में मदद कर रहा था. तभी मुझे उसके कंप्यूटर में अश्लील फोल्डर दिखाई दिया, जिसे देखने के बाद मैंने रिश्ता तोड़ लिया. 

Advertisement

मारिया के खुलासे वाले वीडियो पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि उसने ठीक फैसला लिया तो किसी ने कहा कि उसे अपने होने वाले पति से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और उसे सबक सिखाना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement