भूतों का फैशन शो वायरल, दनादन पेश किए जा रहे डिजाइन्स!

रैंप पर खूबसूरत मॉडल्स का कैटवॉक आपने खूब देखे होंगे. बड़े-बड़े डिजाइनर्स के डिजाइन किए कपड़ों में मॉडल्स को इठलाकर चलते हुए आपने जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी भूतों का फैशन शो देखा है, नहीं देखा तो चलिए हम आपको दिखाते हैं.

Advertisement
वायरल की पड़ताल वायरल की पड़ताल

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

रैंप पर खूबसूरत मॉडल्स का कैटवॉक आपने खूब देखे होंगे. बड़े-बड़े डिजाइनर्स के डिजाइन किए कपड़ों में मॉडल्स को इठलाकर चलते हुए आपने जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी भूतों का फैशन शो देखा है, नहीं देखा तो चलिए हम आपको दिखाते हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों भूतों वाला ये फैशन शो वायरल हो रहा है, इसमें कपड़े तो दिख रहे हैं, लेकिन कपड़े के भीतर कोई मॉडल नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैशन डिजाइनर्स की सभी डिजाइन्स को बिना किसी मॉडल के ही पेश किया जा रहा है, तो क्या इन कपड़ों के भीतर मॉडल की भूत हैं या फिर कोई और वजह है.

Advertisement

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अरबी शेख बैठे हुए हैं और रैंप पर एक काली ड्रेस चलती है. बिल्कुल हवा में उड़ती सी, लोग देख रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं तो क्या इन्हें भूतों का कोई खौफ नहीं है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कहा जा रहा है कि ये भूतों का फैशन शो है.

इस फैशन शो में डिजाइनर हैं, ड्रेस हैं, देखने वाले लोग हैं, लेकिन कोई मॉडल नहीं दिखाई दे रही है, इसी वजह से इसे भूतों वाला फैशन शो कहा जा रहा है. लेकिन अब हम इसकी हकीकत से आपको रूबरू करवाते हैं. जिस काली ड्रेस को रैंप पर उड़ते हुए देखकर लोग इसे भूतों का फैशन शो करार दे रहे हैं. ये ड्रेस एक हैंगर से टंगी है और उसके ऊपर ड्रोन कैमरा चल रहा है.

Advertisement

सिर्फ काली ही ड्रेस नहीं, जब आप बाकी डिजाइनरों के ड्रेसेज को देखेंगे तो इनमें हैंगर और ड्रोन कैमरा साफ नजर आ जाता है. ये फैशन शो हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित हुआ है. अरब कंट्रीज में महिलाओं को उतनी आजादी नहीं दी गई है. लिहाजा फैशन डिजाइनर्स की डिजाइन को प्रस्तुत करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

ड्रोन फैशन शो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मजाक में लोग इस फैशन शो को घोस्ट फैशन शो यानी भूतों का फैशन बता रहे हैं. इसी के साथ आजतक के वायरल टेस्ट में भूतों के फैशन शो वाली ये खबर फेल हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement