टॉयलेट सीट्स चाटीं, बॉडी पर लगाया मल, जर्मन नेता ने रेलवे स्टेशन के वॉशरूम में की गंदी हरकत- VIDEO

ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस नेता ने रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में की गई गंदी हरकत का वीडियो खुद ही बनाया है. उन्होंने इसे अपने लिए सजा करार दिया. कहा कि वो हिटलर की नकल कर रहे थे.

Advertisement
जर्मन नेता मार्टिन न्यूमैयर का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/@EndWokeness) जर्मन नेता मार्टिन न्यूमैयर का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/@EndWokeness)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

जर्मनी के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के इस नेता का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है. मार्टिन न्यूमैयर नाम के इस नेता ने टॉयलेट सीट्स को चाटने के बाद अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो बिना कपड़ों के थे. उन्होंने अपने पूरे शरीर पर मल लगाया हुआ था. ऐसा कहा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में की गई गंदी हरकत का वीडियो उन्होंने खुद ही बनाया है. उन्होंने इसे अपने लिए सजा करार दिया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह हत्यारे नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर की भूमिका निभाते हुए ऐसा कर रहे थे. वहीं मानव मल को मूंछों के रूप में इस्तेमाल किया. केवल इतना ही नहीं बल्कि मार्टिन ने टॉयलेट ब्रश को भी खूब चाटा. उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमाम अकाउंट्स से शेयर किया गया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के वक्त मार्टिन का पब्लिक टॉयलेट में गंदी हरकत का वीडियो सामने आया था. वहीं शाम के वक्त उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो बिना कपड़ों के थे और उन्होंने अपने मल को अपने पूरे शरीर पर लगाया हुआ था.

जर्मन नेता का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/@EndWokeness)

मार्टिन जर्मनी की ओस्टालब डिस्ट्रिक्ट से फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं. किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि वीडियो कैसे पब्लिक तक पहुंचा. मार्टिन ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया. मार्टिन जिस पार्टी से हैं, उसके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमने तत्काल प्रभाव से संबंधित उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है. घटना की पूरी जांच करने और उचित प्रतिबंध लगाने के लिए, हमने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने के उद्देश्य से पार्टी नियामक कार्यवाही शुरू कर दी है. जैसे-जैसे ये जांच आगे बढ़ेगी, हम पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे. जो भी अपडेट होगा उसकी जानकारी प्रदान की जाएगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement