स्कूल टीचर का डांस देख हॉलीवुड स्टार भी हैरान, 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

अमेरिका के फ्रेस्नो स्थित एक स्कूल टीचर का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने आम लोगों के साथ-साथ आयरलैंड बाल्डविन, क्रिस ब्राउन और यहां तक ​​​​कि स्नूप डॉग जैसी मशहूर हस्तियों का भी ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement
Photo- Twitter/@Bruce_Cares Photo- Twitter/@Bruce_Cares

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • अमेरिकी स्कूल टीचर का डांस वीडियो हुआ वायरल
  • 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टिकटॉक पर देखा वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल टीचर को अपने छात्रों के साथ डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो अमेरिका के फ्रेस्नो शहर के टेनाया मिडल स्कूल का है. यह वीडियो लोगों के साथ-साथ कुछ बड़ी हस्तियों को भी खूब पसंद आया है.

इस टीचर का नाम ऑस्टिन लेमे है. उन्होंने बताया, ''मैं घंटों शीशे के सामने ऐसे ही नाचता रहता हूं. साथ ही नहाते वक्त भी गाने गाते हुए नाचने का आनंद उठाता हूं. मुझे खुशी है कि मेरा ये डांस लोगों को पसंद आ रहा है.''

Advertisement

लेमे ने बताया कि जब स्कूल की एक साप्ताहिक रैली में उन्होंने अपने समय का गाना बजते हुए सुना. तो उन्हें उसी समय नाचने का मन हो उठा और वो वहां नाचने लग पड़े. उन्हें देख देखकर स्कूल के स्टूडेंट्स भी लेमे को फॉलो करने लग पड़े. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल स्टूडेंट्स भी लेमे की ही तरह नाच रहे हैं.

उन्होंने बताया, ''मुझे नहीं पता था कि मशहूक टिकटॉकर मिस जेनी मैकाउली मेरा वीडियो बना रही हैं. जब मैंने रविवार की सुबह टिकटॉक देखा, तो पाया कि मेरे इस डांस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. देखते ही देखते थोड़ी देर में यह संख्या एक करोड़ और फिर दो करोड़ हो गई.''

यही नहीं, इस वीडियो ने आयरलैंड बाल्डविन, क्रिस ब्राउन और यहां तक ​​​​कि स्नूप डॉग जैसी मशहूर हस्तियों का भी ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement

जैनी मैकाउली ने इस वीडियो को अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने कहा, ''जिस दिन लेमे ने डांस किया वो हमारे लिए बस एक सामान्य शुक्रवार था. लेकिन जब इस वीडियो को मैंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर डाला तो मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस वीडियो को इतना प्यार मिलेगा. अभी भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement