मिलिए उस महिला से, जिसके गांव में पड़ोसी हैं खूंखार भेड़िये...

फ्रांस में एक काफी अनोखा गांव है Rochefourchat जिसकी आबादी केवल 1 है. यानी इस पूरे गांव में सिर्फ एक महिला अकेली रहती है. इसके अलावा वहां सिर्फ भेड़ियों की ही आवाज सुनाई देती है.

Advertisement
फोटो- Getty Images फोटो- Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

दुनियाभर में एक से एक ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में जानकर बड़ी हैरानी होती है. ऐसी जगहों पर कुछ न कुछ ऐसा होता है जो इसे बाकी जगहों से अलग और खास बनाता है. इसमें से कई शहर या गांव हद से ज्यादा साफ होने के चलते फेमस होते हैं तो कुछ बिना तकनीक के शानदान जीवन जीने के लिए. इसी तरह फ्रांस में एक छोटा सा गांव है-  Rochefourchat  जिसे ‘मिडिल ऑफ नोव्हेयर’ भी कहा जाता है. 

Advertisement

गांव में एक महिला और बाकी भेड़िए

इस गांव में सबसे अजीब है इसकी जनसंख्या. यहां सिर्फ एक महिला रहती है. जी हां सही पढ़ा आपने पूरे गांव में 65 साल की जोसेट एक घर में अकेले रहती हैं. जोसेट की हिम्मत को मानना पड़ेगा क्योंकि उनके अलावा गांव में इंसान की जगह सिर्फ भेड़िए हैं.

पुराना चर्च, कब्रिस्तान और एक टेलीफोन बूथ

द सन के अनुसार, फ्रांस में कुल 35,083 नगरपालिकाएं हैं, जिनमें से सबसे छोटी नगरपालिका रोशफोरचैट ही है. पूरे गांव में एक कास्टल, एक पुराना चर्च, कब्रिस्तान और एक टेलीफोन बूथ हैं. इसके अलावा यहां 3 बिल्डिंग हैं जहां जोसेट का कब्जा है. वह साल 2005 से इस गांव को अपना घर मानती हैं. वह 15 दिन यहां रहती है जबकि 15 दिन लोगों से मिलने आबादी वाले गांवों में जाकर रहती हैं. जोसेट कहती हैं- मैं यहां इसलिए रहती हूं क्योंकि मुझे ऐशो आराम से ज्यादा शांति पसंद है.

Advertisement
फोटो- Getty Images

 
जोसेट बताती हैं कि मैं भले ही गांव में पूरी तरह अकेली रहती हूं लेकिन कोई साधू नहीं हूं. उनके पास एक कुत्ता भी है, जो उनके साथ इस गांव में रहता है. वहीं खाने-पीने और जरूरत की चीजों के लिए वह अपने घर से 6 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव से सामान खरीदकर लाती हैं.

फोटो- Getty Images

उनका परिवार भी समय-समय पर उनसे मिलने आता है और ये लोग साथ में जंगली सूअर का शिकार करने जाते हैं. हालांकि रोशफोरचैट के कुछ दूसरे घर के मालिक भी हैं, जिनमें मेयर, जीन-बैप्टिस्ट डी मार्टिग्नी शामिल हैं. वो शायद ही कभी यहां कुछ महीनों के लिए आते हैं.

सुनाई देती है सिर्फ भेड़ियों की चीख

अकेले रहते हुए गांव में जोसेट की शांति केवल भेड़ियों के चिल्लाने से ही टूटती है. जोसेट बताती हैं मैं कैमरे से गांव में भेड़िये देखती हूं लेकिन अब तक कभी किसी भेड़िए से मेरा सामना नहीं हुआ है. ये अनोखा गांव टिकटॉक और सोशल मीडिया की मदद से चर्चा में आया है . अब फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, इसकी जनसंख्या 3 गुना होने वाली है, क्योंकि 2 और लोग यहां रहने की योजना बना रहे हैं.

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement