अमेरिका छिपा रहा है Aliens का राज? पेंटागन जासूस के दावे से उठे कई सवाल

सोशल मीडिया पर एक पूर्व पेंटागन जासूस का एलियंस के बारे में दावा ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि एलियंस धरती पर उतरे थे. अमेरिकी सरकार को उनके अस्तित्व की जानकारी है, लेकिन वह इसे दुनिया से छिपा रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

इस यूनिवर्स में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है? बीते कई सदियों से इंसान इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक कुछ खास हासिल नहीं हुआ. एलियंस से जुड़ी कई कहानियाँ हम सब ने सुनी होंगी, और ऐसी खबरें भी आती रहती हैं जो लोगों के मन में सवाल पैदा करती हैं. लेकिन आज तक इनमें से किसी में भी सच्चाई साबित नहीं हो सकी.

Advertisement

इसी कड़ी में, सोशल मीडिया पर एक पूर्व पेंटागन जासूस का एलियंस के बारे में दावा ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि एलियंस धरती पर उतरे थे. अमेरिकी सरकार को उनके अस्तित्व की जानकारी है, लेकिन वह इसे दुनिया से छिपा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों के पास एलियंस के वाहन मौजूद हैं.यानी अमेरिका के कब्जे में यूएफओ है.

अमेरिकी सरकार ने एलियंस 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लुइस एलिजोंडो ने पत्रकारों को बताया कि 1947 के रोसवेल हादसे में एक ऐसा वाहन बरामद हुआ था, जिससे एलियंस धरती पर आए थे. अमेरिकी सरकार ने उस वाहन को संभाल कर रखा हुआ है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही एलियंस से जुड़ी दिलचस्पी फिर से जाग उठी है. इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने इस पूर्व जासूस की बात पर भरोसा जताया, जबकि कुछ ने इसे मात्र एक कहानी माना. किसी का कहना था कि लुइस एलिजोंडो सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं.

Advertisement

 

वहीं, एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी राय देते हुए कहा, 'क्या अरे, ये सोचना अहंकार से भरा है कि हम इस दुनिया में अकेले हैं. इसमें कोई शक नहीं कि एलियंस मौजूद हैं.' एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया, लेकिन जीवन में चीजों को देखकर, इतने सारे लोग क्यों गायब हो जाते हैं? जैसे हर दिन कई लोग? मुझे लगता है कि कहानी में कुछ तो दम है.

लुइस एलिजोंडो कौन हैं?

लुइस एलिजोंडो अक्सर एलियंस से जुड़े दावों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे अमेरिका के खुफिया विभाग में भी काम कर चुके हैं. 2017 में न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ इंटरव्यू के बाद वे सुर्खियों में आए, जिसमें उन्होंने एलियंस के बारे में बात की. लुइस ने दावा किया कि अमेरिकी सरकार इस विषय के बारे में दुनिया को नहीं बताना चाहती. बाद में वे हिस्ट्री चैनल की डॉक्यू-सीरीज में आने के बाद एक चर्चित चेहरा बन गए.

क्या है पेंटागन का पक्ष

पेंटागन की एक रिपोर्ट ने एलियंस से जुड़े सवालों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि एलियंस और यूएफओ से जुड़ी घटनाओं में कोई सच्चाई नहीं होती. 1950 और 60 के दशक में ऐसी घटनाओं से जुड़े दावे इसलिए किए जाते हैं क्योंकि यही वह दौर था जब अमेरिका जासूसी विमानों और स्पेस टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहा था. लोगों को यह भ्रम हो जाता था कि यह यूएफओ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला दुनिया में कहीं एलियंस हैं ना ही अमेरिकी सरकार को कभी ऐसे एलियंस का सामना करना पड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement