एडल्ट स्टार रहीं 36 वर्षीय शेनन रोज (Channon Rose, Adult Star) ने अपने जीवन के संघर्षों को बयां किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने की वजह से उनके पति ट्रेविस (Travis Dean) की नौकरी चली गई. पति के घरवालों ने उन्हें घर से भी बेदखल कर दिया. कपल की जिंदगी वैन में गुजर रही है, लेकिन शेनन और ट्रेविस ने हार नहीं मानी है.
ये कपल तमाम विरोधों और बाधाओं के बावजूद अपने बच्चों संग सुकून से जीवन यापन कर रहे हैं. 'डेली स्टार' से बात करते हुए अमेरिका की Channon Rose ने बताया कि जब वो छोटी थीं, तब उनके पिता ने उनकी मां से अलग होकर दूसरी शादी कर ली. शेनन की दूसरी मां उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगी, जिसके चलते शेनन मेंटली डिस्टर्ब रहने लगीं. उनका बचपन बड़ी ही मुश्किलों में बीता.
कठिन हालातों और खराब मानसिक स्थिति के चलते आगे चलकर युवास्था में शेनन रोज चाइल्ड प्रोस्टिट्यूशन (Child Prostitution) के दलदल में फंस गईं. जब वो 18 साल की हुईं तो एक क्लब में स्ट्रिपर (Stripper) बन गईं और इसके कुछ ही वक्त बाद उन्होंने Adult Industry में काम करना शुरू कर दिया. यहां उन्होंने करीब 10 साल तक काम किया. हालांकि, इसी बीच वो इस इंडस्ट्री को छोड़कर अपना परिवार भी शुरू करना चाहती थीं.
नौकरी छीन ली और घर से बेदखल किया!
तभी एक डेटिंग साइट (Dating Site) पर उनकी मुलाकात ट्रेविस (Travis Dean) से हुई. कुछ दिन की बातचीत के बाद ट्रेविस और शेनन में प्यार हो गया. हालांकि, शेनन का अतीत जानने के बाद ट्रेविस का परिवार उनकी शादी के खिलाफ हो गया. लेकिन ट्रेविस ने फिर भी शेनन से शादी कर ली. जब ट्रेविस के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने फैमिली बिजनेस से ट्रेविस की नौकरी छीन ली और उसे घर से बेदखल कर दिया.
कपल ने ऐसे बढ़ाई अपनी जिंदगी की गाड़ी
इस घटना के बाद निराश होने के बजाय कपल ने एक दूसरे का हाथ मजबूती से पकड़ा. ट्रेविस अपनी पत्नी शेनन का अतीत जानता था, लेकिन फिर भी उसका प्यार कम नहीं हुआ. कपल ने YouTube पर अपनी जिंदगी के संघर्षों को लेकर Vlog बनाना शुरू कर दिया. रहने के लिए उनके पास एक वैन है.
वे इसी से ट्रैवल कर अपनी जिंदगी के खट्टे-मीठे पलों की कहानी शेयर करते रहते हैं. अब कपल के दो बच्चे भी हैं, जो उनके साथ वैन में ही रहते हैं.
aajtak.in