Delhi Metro में इस बार हेयर कट पर हुई लड़ाई, फिर जो हुआ...

दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन है, लेकिन यहां से सामने आने वाले वीडियो देखकर लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि दिल्ली वालों की लाइफ में आखिर चल क्या रहा है!

Advertisement
Photo Credit-@GharkaKlesh Photo Credit-@GharkaKlesh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन है, लेकिन यहां से सामने आने वाले वीडियो देखकर लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि दिल्ली वालों की लाइफ में आखिर चल क्या रहा है! कभी वहां सीट की लड़ाई का वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी शख्स की गलती से कोहनी लगने पर दिल्ली मेट्रो अखाड़े में बदल जाती है. रोज़-ब-रोज़ ऐसे वीडियो आपकी नजर से जरूर गुजरते होंगे, जहां कोई न कोई छोटी सी बात पर मेट्रो में बवाल कर रहा है. हाल ही में एक और लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

बवाल हेयर कट पर था

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के एक-दूसरे की कॉलर पकड़े हुए हैं और एक-दूसरे को  छपरी कह रहे हैं. पहले एक लड़के ने दूसरे को छपरी कहा, जिस पर दूसरे ने जवाब दिया, शक्ल से तो तू ही छपरी लग रहा है. फिर पहला लड़का कहता है,-जहां से मैं बाल कटवाता हूं, वहां तुम्हें तो एंट्री भी नहीं मिलती होगी. इस पर दूसरा लड़का जवाब देते हुए कहता है-हर एक्सपर्ट सैलून एक्सपर्ट नहीं होता, समझा? इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है. लड़का उसे खींचते हुए कहता है-तू आ, बाहर निकल.तभी एक सरदार जी बीच-बचाव करते हैं और एक शख्स को वार्निंग देते हुए उसे बाहर कर देते हैं.


देखें वीडियो

 

दिल्ली मेट्रो ये रोकने के लिए कुछ करती क्यों नहीं

Advertisement


दो दिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों के कमेंट भी लगातार आ रहे हैं. किसी का कहना है की दिल्ली मेट्रो पर अब से बंद होना चाहिए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये लोग ऐसी हरकत जानबुझकर वायरल होने के लिए करते हैं. इससे धीरे-धीरे मेट्रो का कल्चर खराब हो रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो आखिर इसको रोकने के लिए कुछ करता क्यों नहीं है.


बता दें, दिल्ली मेट्रो रेलवे (परिचालन और अनुरक्षण) अधिनियम, 2002 के तहत ये अपराध में आते हैं, और इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है. मेट्रो कई बार दावा भी करती ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement