गुस्से पर कंट्रोल नहीं, स्कूल टीचर ने बच्ची के साथ जो किया देखकर गुस्सा आ जाएगा- VIDEO

Teacher Physically Abused Student: इस वायरल वीडियो को देखकर कोई भी अपना गुस्सा रोक नहीं पा रहा है. महिला टीचर ने एक छोटी बच्ची को बुरी तरह पीटा है. वो बच्ची पर अपना गुस्सा उतार रही थी. बाद में एक शख्स को चप्पल से मारने की धमकी भी देती है.

Advertisement
स्कूल टीचर ने बच्ची को बुरी तरह पीटा (तस्वीर- एक्स) स्कूल टीचर ने बच्ची को बुरी तरह पीटा (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

सोशल मीडिया पर एक स्कूल टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक छात्रा को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. वो उसे थप्पड़ मारती है और बाल पकड़कर पीटती है. आसपास मौजूद बच्चे वहां से डरकर भाग जाते हैं. जबकि टीचर उस बच्ची को लगातार पीटती हुई नजर आती है. वो उससे पूछती है, 'हम पढ़ाते नहीं हैं क्या? बोलो, हम पढ़ाते नहीं हैं क्या? आज बताओ, क्यों नहीं बोल रही?' 

Advertisement

वीडियो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वीड्यो वायरल होने के बाद हिंसक टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना मिड-डे मील स्कीम में अनियमितताओं की जांच पर महिला टीचर की नाराजगी से शुरू हुई. जहां प्रिंसिपल कथित तौर पर अटेंडेंस के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे थे. अनियमितता की शिकायत के आधार पर बीईओ रोजी सिंह ने जांच कराई थी, जिसकी बाद में पुष्टि भी हुई. 

महिला टीचर पर प्रार्थना सभा के दौरान छात्राओं के साथ सख्ती से पेश आने और उनके बाल खींचने का आरोप है. जो वायरल वीडियो में दिख भी रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आगे टीचर एक शख्स के साथ भी भिड़ती हुई दिखती है. वो वीडियो बना रहा होता है. वो कहता है कि आप बच्चों को पढ़ाती नहीं हो. इसी पर टीचर भड़क जाती है और उससे भी लड़ने लगती है. टीचर अपना सारा गुस्सा एक बच्ची पर निकाल देती है. वो वीडियो बनाने वाले शख्स को चप्पल से मारने की धमकी भी देती है.

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 1.39 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे करीब दो हजार लोगों ने लाइक किया है. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'बाल शोषण किसी भी रूप में गलत होता है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस टीचर को अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं है. और ये बहुत खतरनाक है बच्चों के लिए. ऐसे ही फ्रस्ट्रेशन बच्चों पर निकालेगी. किसी दिन ज्यादा बड़ा कांड हो जाएगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'चप्पल से मारने की धमकी दी जा रही है खुलेआम. सोचो बच्चों का क्या हाल करती होगी मैडम.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये सच्चाई है सरकारी स्कूल की.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement