होटल के 1 कमरे में 2 महिलाओं ने बिताई रात और हो गया प्यार, की शादी

दो महिलाओं ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी. तब दोनों एक ही कंपनी में काम करती थीं. दोनों ने एक-दूसरे के लिए फील करना शुरू कर दिया. लेकिन एक होटल में रात बिताने के बाद दोनों की जिंदगी बदल गई.

Advertisement
होटल में कमरा शेयर करने के दौरान हो गया प्यार (Credit- Ida Skibenes) होटल में कमरा शेयर करने के दौरान हो गया प्यार (Credit- Ida Skibenes)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

एक कंपनी की ओर से 2 महिला स्टाफ को एक ट्रिप पर भेजा गया. ट्रिप के दौरान उन्हें होटल में अपना कमरा शेयर करना था. एक कमरे में वक्त गुजारने के दौरान दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया. फिर क्या था, उनके बीच प्यार का इजहार भी हुआ और हाल ही में दोनों महिलाओं ने शादी भी कर ली. अब कपल ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी शेयर की है.

Advertisement

सोलस्ट्रैंड में कपल का प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ था. यह नॉर्वे की सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है. हर साल, इडा स्कीबेनेस की कंपनी सोलस्ट्रैंड से कुछ दिनों के लिए रिमोर्ट वर्किंग करती है.

साल 2014 में पहली बार कंपनी ने इडा को रिमोर्ट वर्किंग के लिए भेजा था. खास बात यह है कि उनके साथ हन्ना आरडल भी सोलस्ट्रैंड जा रही थीं. हन्ना, इडा की टीममेट थीं.

इडा के कंपनी ज्वॉइन करने के कुछ ही समय के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. तब इडा शादीशुदा थीं और रिलेशनशिप को लेकर फोकस्ड थीं. वहीं, हन्ना सिंगल पैरेंट थीं. उनकी बेटी पढ़ाई के लिए अमेरिका शिफ्ट होने वाली थीं. लेकिन बीतते समय के साथ हालात बदलने लगे. इडा का तलाक हो गया. हन्ना बेटी के जाने के बाद अकेले रहने लगीं और ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने लगीं. हन्ना और इडा करीब आने लगे.

Advertisement

हन्ना और इडा एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. वह घंटों प्रोजेक्ट पर काम करते रहते थे और फिर साथ में डिनर और ड्रिंक करने लगे. उस वक्त को याद करते हुए इडा और हन्ना ने कहा कि ‘बिना महसूस किए हम डेटिंग कर रहे थे’. लेकिन तब तक इडा को नहीं लगता था कि हन्ना रिलेशनशिप के लिए तैयार है.

ऐसे में इडा ने सोचा कि सोलस्ट्रैंड ट्रिप के दौरान सबकुछ क्लियर कर लेंगी. वह भी तब जब संयोग से इडा और हन्ना एक ही रूम में रहने वाले थे.

सोलस्ट्रैंड की पहली रात थी. दोनों अपने-अपने बेड पर लेटी हुई थीं. इसी बीच हन्ना ने कहा- मैं जानती हूं कि हम दोनों करीबी दोस्त बन गए हैं और मैं तुम्हें एक सच्चे दोस्त की तरह प्यार करती हूं.

हन्ना ने उस वाकये को याद करते हुए CNN को बताया- लेकिन जब मैं उसे दोस्त बोल रही थी उसी समय मुझे महसूस हुआ कि हमारा रिश्ता इससे कहीं बढ़कर है.

हन्ना की इन बातों को सुनकर इडा हैरान रह गई. इडा ने कहा- हमलोगों ने बातचीत की, किस किया. और फिर दोनों ने इसके बारे में आगे बात करने का फैसला कर लिया.

इसके बाद ट्रिप खत्म होने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को एक-एक कार्ड दिया. कार्ड में दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग जाहिर की थी. धीरे-धीरे दोनों और क्लोज होने लगे. सोलस्ट्रैंड ट्रिप के 6 महीने बाद दोनों एक दूसरी ट्रिप पर गए और लौटकर हन्ना ने रिलेशनशिप के बारे में बेटी को बताया. 

Advertisement

साल 2016 में हन्ना और इडा साथ में शिफ्ट हो गए. फिर दोनों ने शादी की बात शुरू कर दी. सोलस्ट्रैंड की पहली ट्रिप के तीन साल बाद वे दोनों फिर से उसी जगह पर पहुंचे और यहां कंपनी के लोगों के सामने इडा ने हन्ना को प्रपोज कर दिया. फिर दोनों ने इसी साल (2022) शादी कर ली.

हन्ना और इडा अब साथ काम नहीं करती हैं. कुछ साल पहले ही इडा ने कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी की तरफ से तब कपल को सोलस्ट्रैंड की फ्री ट्रिप गिफ्ट की गई थी. कपल की चाहत है कि शादी की 50वीं सालगिरह इसी होटल में मनाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement