सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने बेटे को बचाते हुए अन्य शख्स को पीट रहा है. उसके चार साल के बेटे को उसकी आंखों के सामने किडनैप किया जा रहा था. वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है. घटना मियामी बीच फारमेसी पर हुई है. उस वक्त बच्चा अपनी मां के साथ फारमेसी से बाहर निकल रहा था. तभी वहां एक शख्स आया. उसने बच्चे को उसकी मां से छीना और उठाकर ले जाने लगा. तभी बच्चे का पिता पीछे से आया और उसने आरोपी को खूब पीटा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कॉलिन रग नाम के यूजर ने शेयर किया है. बच्चे को किडनैप करने की कोशिश करने वाले आरोपी की पहचान स्टर्नमैन के तौर पर हुई है. वो उसे उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पकड़ा गया. बच्चे के पिता ने तुरंत स्टर्नमैन को पकड़ लिया. उसकी काली जैकेट उतारने की कोशिश की. साथ ही उसे फारमेसी के दरवाजे पर पटक दिया. जबकि मासूम को उसकी मां ने किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर जाता है. आरोपी ने फरार होने की कोशिश की, तभी उसे मियामी बीच पुलिस ने पकड़ लिया.
वीडियो को शेयर करते हुए कॉलिन रग ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'फ्लोरिडा में एक पिता मियामी के CVS में उस शख्स से लड़ा, जिसने उनके 4 साल के बेटे को पकड़ लिया था और उसे किडनैप करने की कोशिश की. ये घटना तब हुई जब बच्चा अपनी मां के साथ स्टोर से बाहर निकल रहा था, तभी एक बदमाश ने बच्चे को पकड़ लिया और उसे लेकर भागने की कोशिश की. अपराधी की पहचान 26 साल के निकोलस स्टर्नमैन के रूप में की गई. उसे बच्चे के पिता ने गुस्से में शीशे के दरवाजे पर पटक दिया था. स्टर्नमैन स्टोर से भाग गया लेकिन कथित तौर पर कुछ ब्लॉक दूर मियामी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.'
aajtak.in