प्रेग्नेंट बेटी के लिए रिटायर्ड कर्नल ने किया दिल छूने वाला काम!

प्रेग्‍नेंसी से लेकर पोस्‍ट प्रेग्‍नेंसी तक पिता ने अपनी बेटी का काफी ख्‍याल रखा, बेटी को वो हर चीज बनाकर खिलाई जो एक मां अपनी बेटी के लिए तैयार करती है.

Advertisement
रिटायर्ड कर्नल संजय पांडेय ने प्रेग्‍नेंट बेटी के लिए बनाए लड्डू (Source: Youtube/Col Sanjay Pande) रिटायर्ड कर्नल संजय पांडेय ने प्रेग्‍नेंट बेटी के लिए बनाए लड्डू (Source: Youtube/Col Sanjay Pande)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • ट्विटर पर रिटायर्ड कर्नल ने शेयर की स्‍टोरी
  • अब 12 तरह के लड्डू बना लेते हैं

एक पिता ने ट्विटर पर बेहद मार्मिक कहानी बयां की है. ये शख्‍स अपनी पत्‍नी की मौत के बाद प्रेग्‍नेंट बेटी के लिए 'मां के अवतार' में उतर आया. उन्‍होंने बेटी की प्रेग्‍नेंसी से लेकर पोस्‍ट प्रेग्‍नेंसी तक का खूब ध्‍यान रखा.

रिटायर्ड कर्नल संजय पांडेय ने लिखा कि उनकी पत्‍नी की मौत हो गई थी. इसके ठीक एक साल बाद उनकी बेटी ने बताया- 'मैं प्रेग्‍नेंट हूं और आप नाना बनने वाले हैं.' चूंकि प्रेग्‍नेंसी के दिनों में अक्‍सर मां बेटी की खूब ख्‍याल रखती हैं. ऐसे में इस पिता ने भी हौंसला नहीं खोया और प्रेग्‍नेंट बेटी के लिए मां की भूमिका में उतर आए. इस दौरान उनकी बेटी विदेश में रह रही थी.

Advertisement
 

उन्‍होंने लिखा, 'जिस दिन उसने (बेटी ने) अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में बताया मैंने फैसला कर लिया कि मैं अपनी बेटी की 'मां' बनूंगा. उसी दिन से मैंने YouTube और किताबों में प्रेग्‍नेंसी डाइट को खंगालना शुरू कर दिया, बुजुर्गों से भी बात की, 30 दिनों के अंदर लड्डुओं की पहली खेप तैयार कर दी.' 

पार्सल से भेजे लड्डू 
कर्नल संजय पांडेय लिखते हैं कि लड्डुओं को तैयार करने के बाद 96 घंटों के अंदर ब्रिटेन भेज दिया. 15 दिनों के बाद दूसरे तरह के लड्डू बनाए और डिस्‍पैच कर दिए.

संजय पांडेय ने ये भी बताया कि इसके बाद फिर उन्‍होंने रिसर्च किया और कई पौष्टिक खाद्य पदार्थ बनाए. ब्रिटेन पहुंचकर भी उन्‍होंने कई चीजें बनाईं. इनमें  Edible Gum, Methi, Shatawari समेत शामिल थीं. 

'मैं बन गया हूं मास्‍टर' 
रिटायर्ड कर्नल संजय ने अपने ट्वीट बताया कि वह अब इस काम में मास्‍टर हो गए हैं. उन्‍होंने बताया कि अब वह 12 तरह के लड्डू बना लेते हैं. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि सिंगल पैरेंट होने के नाते आपने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि सैनिक हर काम में सक्षम होता है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement