शादी की 50वीं सालगिरह पर किसान ने पत्नी के दिया अनोखा सरप्राइज, महीनों तक की थी तैयारी

शादी की 50वीं सालगिरह पर एक किसान ने अपनी पत्नी को ऐसा तोहफा दिया जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल शख्स ने कुल 80 एकड़ जमीन पर पत्नी की पसंद के फूल उगा दिए.

Advertisement
शादी की 50वीं सालगिराह पर पत्नी के दिया अनोखा तोहफा शादी की 50वीं सालगिराह पर पत्नी के दिया अनोखा तोहफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

शादी की सालगिरह पर लोग अपने जीवन साथी को खूबसूरत तोहफे देते हैं. इनकी कीमत मायने नहीं रखती बल्कि दिल से दिए हुए तोहफे ऐसे मौकों पर दिल खुश कर देते हैं. ये प्रेम के इजहार का तरीका होता है. लेकिन हाल में एक शख्स ने शादी की 50वीं सालगिरह पर जो किया उससे ये तो साफ है कि ये शख्स अपने पत्नी से बेइंतेहां मोहब्बत करता है.

Advertisement

80 एकड़ जमीन पर 12 लाख सूरजमुखी

अमेरिकी किसान ली विल्सन ने पत्नी रेनी के लिए जो किया वह बिल्कुल असाधारण था. डब्ल्यूएफएक्सजी टीवी के अनुसार, ली विल्सन ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी रेनी के लिए एक दिल छू लेने वाले उपहार के रूप में सूरजमुखी के फूल उगाए, अब आप सोचेंगे ये कौनसी इतनी असाधारण बात है? दरअसल ये फूल उसने 80 एकड़ जमीन पर उगाए हैं और इनकी संख्या 12 लाख से भी ज्यादा है. 

लंबे समय तक छुपाए रखा बगीचा 

ली अच्छी तरह जानते थे कि उनकी पत्नी को सूरजमुखी के फूल कितने अधिक पसंद है. ऐसे में उन्होंने रेनी को सूरजमुखी का गुलदस्ता देने की जगह पूरा बगीचा ही तोहफे में दे दिया. डब्ल्यूएफएक्सजी टीवी के अनुसार, ली ने अपने बेटे की मदद से मई में फूल लगाए और इस बगीचे के सरप्राइज को उन्होंने पत्नी की नजरों से अपनी सालगिराह तक पूरी तरह छुपाए रखा.

Advertisement

ऐसे सरप्राइज का ख्याल कैसे आया?

जब सूरजमुखी पूरी तरह खिल गए, तो उन्होंने रेनी को उसके पसंदीदा चमकीले पीले सूरजमुखी से सजे विशाल खेतों का मनमोहक दृश्य देखने के लिए इनवाइट करके सरप्राइज कर दिया. डब्ल्यूएफएक्सजी टीवी के सामने ली ने बताया कि उन्हें ऐसे सरप्राइज का ख्याल कैसे आया. उन्होंने बताया कि 50 सालों से मेरी पत्नी मेरे साथ है तो सेलिब्रेशन तो बनता है. उसे हमेशा से सूरजमुखी पसंद थे तो मैंने 80 एकड़ में वही उगा दिए.
  
'मेरे लिए इससे बेहतर उपहार न होता'

वहीं रेनी ने सरप्राइज को लेकर कहा- इसने मुझे बहुत खास महसूस कराया. मेरे लिए  सूरजमुखी के खेत से बेहतर सालगिरह का उपहार नहीं हो सकता था." रेनी और ली की प्रेम कहानी हाई स्कूल में शुरू हुई जब वे सिर्फ 16 साल के थे और तब से वे एक साथ हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement