पहले बनी फर्जी नर्स, फिर लगाया जवान बनाने का फेक इंजेक्शन, कमा लिए करोड़ों रुपये

खुद को जवान दिखने की चाहत रखने वाले लोगों को नकली बॉटोक्स का इंजेक्शन लगाकर एक स्पा सेंटर की मालकिन ने करोड़ों रुपये कमा लिये. जब उसके क्लाइंट्स पर बॉटोक्स का बुरा प्रभाव दिखने लगा तो मामला खुला.

Advertisement
फर्जी नर्स बन लगाए नकली बॉटोक्स (फोटो - Meta AI) फर्जी नर्स बन लगाए नकली बॉटोक्स (फोटो - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

इन दिनों लोग सुंदर और जवान दिखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. इसी बात का कुछ लोग फायदा उठाकर नकली दवाईयां और ब्यूटी केयर का धंधा कर रहे हैं और इससे करोड़ों रुपये बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सामने आया. 

मैसाचुसेट्स में एक महिला जो स्पा सेंटर चलाती थी, उसने खुद को नर्स बताकर लोगों को बोटॉक्स के इंजेक्शन लगाने शुरू किये. यह काम कर उसने काफी मोटा पैसा कमाया. एक दिन उसका पर्दाफाश हो गया. दरअसल, महिला कोई नर्स नहीं थी. उसे मोटा पैसा कमाने का आईडिया आया और वह फर्जी नर्स बनकर लोगों को बोटॉक्स का इंजेक्शन लगाने लगी. 

Advertisement

खुद को बताया फर्जी नर्स 
यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में अभियोजकों का कहना है कि मैसाचुसेट्स में एक स्पा मालिक ने फर्ज नर्स बनकर ग्राहकों को नकली बोटॉक्स और फिलर का इंजेक्शन लगाया. NBC न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार स्पा संचालक 38 वर्षीय रेबेका फडानेली ने कथित तौर पर चीन और ब्राजील से नकली बोटॉक्स, स्कल्प्ट्रा और जुवेडर्म खरीदती थी. 

तीन साल में लोगों को लगाएं 1,631 बोटॉक्स इंजेक्शन
कोर्ट में फेडरल अभियोजकों ने कहा कि मार्च 2021 और इस साल के बीच, उसने लोगों को लगभग 1,631 बोटॉक्स के इंजेक्शन लगाएं. इसमें क्लाइंट ने कुल $522,869 (साढ़े चार करोड़ रुपये) भुगतान किये. वहीं 1,085 फिलर का काम किया. इसमें क्लाइंट्स ने कुल $410,545 (साढ़े तीन करोड़ रुपये) भुगतान किये थे.

नकली दवाई बेचने का लगा है आरोप
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार एक क्लाइंट ने 2022 में FDA से शिकायत की थी. फडानेली के इंजेक्शन से उसके होठों में थक्के जम गए और माथे में झुनझुनी होने लगी थी. अभियोजकों के अनुसर फेडेनेली एक एस्थेटिशियन है. उसने कानून के विरुद्ध अवैध रूप से बॉटोक्स आयात किया था. उस पर नकली दवा बेचने,  वितरित करने और नकली उपकरण बेचने, वितरित करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

कई क्लाइंट्स को डाला खतरे में
वह स्किन ब्यूटी मेड स्पा की मालिक है, जिसके रैंडोल्फ और साउथ ईस्टन में सेंटर हैं. कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जोशुआ लेवी ने कहा कि कई सालों से फेडेनेली ने खुद को एक नर्स होने का दावा करके और  हजारों अवैध, नकली इंजेक्शन लगाकर अनजान मरीजों को खतरे में डाला है. यहां जिस तरह के धोखे का आरोप लगाया गया है, वह अवैध, लापरवाह और संभावित रूप से जानलेवा है.

कोर्ट के अनुसार, फेडेनेली ने नर्स होने या इंजेक्शन देने का दावा करने से इनकार किया. ऐसे में उसे बताया गया कि वो जो दावा कर रहे हैं. उस दावे के खिलाफ सबूत मौजूद हैं. ऐसे सबूत हैं जो दिखाते हैं कि वह वास्तव में उस पर जो आरोप लगाया है, वो काम कर रही थी. 

बॉटोक्स के एक इंजेक्शन की कीमत होती है करीब 55 हजार रुपये 
अभियोजकों ने कहा कि उसने अलीबाबा से 50 डॉलर में नकली बोटॉक्स की शीशियां खरीदती थीं. असली बोटॉक्स की कीमत लगभग 650 डॉलर  (55 हजार रुपये) प्रति शीशी है. अभियोजकों ने बताया कि उसे ब्राजील से अवैध उत्पादों के साथ लौटते हुए लोगान एयरपोर्ट पर भी पकड़ा गया था. जून में, सीडीसी ने नकली बोटॉक्स के कारण होने वाली हानिकारक प्रतिक्रियाओं पर एक चेतावनी जारी की थी.

Advertisement

क्या होता है बॉटोक्स
बॉटोक्स का इस्तेमाल झुर्रियों को कम करने और स्किन टाइट करने के लिए किया जाता है. इसके इस्तेमाल से लोगों की त्वचा जवान हो जाती है और लोगों में आश्चर्यजनक रूप से बदलाव दिखने लगता है. एक तरह से लोग इसका इस्तेमाल खुद को जवान दिखने के लिए करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement