ये तकनीक बता देगी कब होगी इंसान की मौत? एक्सपर्ट कर रहे काम, क्या होगा पता लगाने का तरीका?

AI death bot: वैज्ञानिकों का कहना है कि यह 79 फीसदी मामलों में सही होता है और मानव जीवन का विश्लेषण करने के लिए अब तक का सबसे सटीक सिस्टम है.

Advertisement
ऐसा दावा है कि सिस्टम इंसान की मौत का पता लगा सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images) ऐसा दावा है कि सिस्टम इंसान की मौत का पता लगा सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

एक्सपर्ट एक AI डेथ बॉट बना रहे हैं. जो बता देगा कि इंसान की मौत कब होगी. इसके लिए ये संबंधित शख्स की स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय, आय, पता और काम करने के तरीकों की जानकारी लेगा. इसके बाद उसके बारे में अनुमान लगाएगा. डेनमार्क के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह 79 फीसदी मामलों में सही होता है और मानव जीवन का विश्लेषण करने के लिए अब तक का सबसे सटीक सिस्टम है. वैज्ञानिक डेनमार्क के छह मिलियन लोगों के 2008 से 2020 तक एकत्रित किए गए डेटा के साथ इसका पशीक्षण कर रहे हैं.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिस्टम को 'मानव जीवन की घटनाओं के एक लंबे अनुक्रम के रूप में डिजाइन किया गया है, बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी भाषा में एक वाक्य में शब्दों की एक श्रृंखला होती है.' डेनमार्क की टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्यूने लेहमैन जोर्गेनसेन ने कहा, 'हमने मॉडल का इस्तेमाल ये पता लगाने के लिए किया, कि हम आपके अतीत की स्थितियों और घटनाओं के आधार पर भविष्य में होने वाली घटनाओं की किस हद तक भविष्यवाणी कर सकते हैं.'

शोधकर्ताओं ने 35 से 65 साल की उम्र के लोगों का एक ग्रुप बनाया था. जिनमें से आधे लोगों की 2016 और 2020 के बीच मौत हो चुकी है. 2008 से 2016 तक उनकी जानकारी सिस्टम में डाली गई थी और यह भविष्यवाणी करने के लिए कहा कि कौन अभी भी जीवित होगा और कौन 2020 तक मर जाएगा. नतीजों में अनुमान के आधार के 50% की सटीकता दर बताई गई. ऑटोमेटिड सिस्टम ने जो बताया, वो 78.8% तक सटीक था. पहले किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल ने यह हासिल नहीं किया है. 

Advertisement

नेचर कम्प्यूटेशनल साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, इंश्योरेंस करने वाले लोग 'लाइफ टेबल' का इस्तेमाल करते हैं. इनके मुकाबले सिस्टम कहीं अधिक सटीक है. उसकी सटीकता दर 55.5% है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement