मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ( Manchester City) के स्टार खिलाड़ी रियाद माहरेज (Riyad Mahrez) ने मॉडल टेलर वार्ड (Taylor Ward) से निकाह कर लिया है. निकाह तो किया है, लेकिन ये सब गुपचुप तरीके से हुआ है. दोनों ने इस्लामिक नियमों के आधार पर शादी की है.
'द सन' ने दोनों की शादी की रिपोर्ट प्रकाशित की है. 30 साल के रियाद मूलत: अल्जीरिया के रहने वाले हैं. और टेलर 23 साल की हैं. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी आई है, उसके अनुसार दोनों अब कानूनी तौर पर पति और पत्नी बन गए हैं. दोनों ने धार्मिक परम्परा निभाई और उसी के तहत शादी की है.
वैसे 'द सन' ने ही इस बारे में ये रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि दोनों ने पिछले साल जून में 16 महीनों की डेट के बाद सगाई की थी. खास बात है ये कि ये सगाई काफी चर्चा में रही थी, क्योंकि रोमांटिक अंदाज में रियाद अपने घुटनों पर बैठे और टेलर को £400,000 (4 करोड़ रुपए) की अंगूठी उन्होंने पहनाई थी.
ये सगाई टेलर के माता पिता की मौजूदगी में Mykonos (Greece) में हुई थी. वैसे इस कपल ने पिछले साल £2million (20 करोड़) का घर Cheshire में खरीदा था. रियाद पहले से शादी शुदा थे. उनकी पहली शादी Rita Johal से हुई थी, जो महज 6 साल तक चली थी. पहली शादी से रियाद की दो बेटियां हैं.
aajtak.in