'इस नेता पर हर महिला को आ जाता है प्यार', ट्विटर पर छिड़ी बहस

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) रूस के खिलाफ जंग में अपने देश का डटकर नेतृत्व कर रहे हैं. यूक्रेन की मदद करने के लिए वे अन्य देशों से भी अपील कर रहे हैं. उन्होंने देश छोड़ने से भी इनकार कर दिया था और हथियारों की मांग की थी. इसकी वजह से दुनियाभर में जेलेंस्की की तारीफ हो रही है.

Advertisement
महिलाओं के क्रश को लेकर ट्विटर पर हो रही बहस (प्रतीकात्मक फोटो) महिलाओं के क्रश को लेकर ट्विटर पर हो रही बहस (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • महिलाओं ने बताया, जेलेंस्‍की को अपना क्रश
  • ट्विटर पर वायरल हुए कई ट्वीट

यूक्रेन (Ukraine) के राष्‍ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelenskyy) को लेकर कई ट्वीट (Tweet) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. असल में एम्मा सैलिसबरी नाम की यूजर ने ट्वीट में लिखा है- 'ब्रेकिंग: आप जितनी भी महिलाओं को जानते हैं, उन सभी को कम से कम 'स्‍मॉल क्रश' वलोडिमिर जेलेंस्की पर हुआ है और इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं.' एम्‍मा के इस ट्वीट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट और कोट रीट्वीट किया है. 

Advertisement

हालांकि, कई महिलाओं ने एम्मा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. कुछ महिलाओं ने लिखा कि किसी की प्रशंसा करने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप उसके साथ सोने की बात करें और जो नेता देश का नेतृत्व कर रहा है, उसके साथ सेक्स संबंधी चाहतें इस तरह जाहिर करना बिल्कुल ठीक नहीं है. अगर ये आपके दिमाग में आता भी है तो इस तरह से ट्वीट नहीं करना चाहिए.

हालांकि, एम्‍मा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्‍शन भी दिए. ब्रैड बिग फोर्ड ने लिखा, मेरी पत्‍नी मुझसे जलती हैं क्‍योंकि जेलेंस्‍की तो मेरे क्रश हैं.

साराह नाम की यूजर ने ये लिख डाला कि मैं सबसे प्रार्थना कर रही हूं कि लॉग ऑफ कर दें. अर्सिले ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रुक जाइए, आप सब लोगों ने ऐसा जस्टिन ट्रुडो के साथ ट्रम्‍प के शासन काल में भी ऐसा ही किया था, रुक जाइए ...Lol

Advertisement

कुछ यूजर्स ने की आलोचना 

जॉर्डन सिसेली ने लिखा, 'ये शख्‍स यूक्रेनियन की जिंदगी बचाने में लगा हुआ है, लेकिन इस बात को करने का कोई मतलब नहीं है.' फिलिस्‍तीन की यूजर जेनी ने इसके इतर अपने ट्वीट में लिखा कि जेलेंस्‍की की जगह इस्‍माइल हनैया को रिप्‍लेस करें, फिर देखिएगा ट्वीटर के यूजर्स में कैसे परिवर्तन आएगा.

वैसे यूक्रेन के राष्‍ट्रपति रूस के साथ हुए युद्ध के बाद चर्चा में आ गए हैं. वह लगातार अपने वीडियो से और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति जता रहे हैं. 

दुनिया भर में जेलेंस्‍की की चर्चा  
वलोडिमिर जेलेंस्की जिस तरह अपने देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उससे दुनिया भर के कई देशों से तारीफ मिली है. उनके कई बयान भी लोगों के बीच वायरल हुए हैं. दरअसल, जब उन्‍हें यूक्रेन छोड़ने के लिए अमेरिका ने ऑफर किया था, तो उन्‍होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया. तब उन्‍होंने कहा था कि वह किसी भी हाल में यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement