फूटकर कांच सा बिखर गया तारा, स्पेस एजेंसी ने शेयर किया शानदार VIDEO

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है. इसमें एक तारे के विस्फोट को दिखाया गया है जो कि बहुत खूबसूरत दिख रहा है.

Advertisement
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

कहते हैं कि यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है. इसके बारे में वैज्ञानिक बहुत अधिक जानकर भी बहुत कम जानते हैं. यहां आए दिन एक नए ग्रह की खोज होती है. वैज्ञानिकों द्वारा जारी इसकी तस्वीरों में यूनिवर्स में कभी प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप. ताजा तस्वीरें और वीडियो भी कुछ ऐसे ही हैं.

Advertisement

दरअसल, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है जो गहरे अंतरिक्ष के अनदेखे और अविश्वसनीय नजारे दिखा रही है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए ये फोटोज एक तारे के सुपरनोवा अवशेष को दिखाते हैं जिसमें विस्फोट हुआ है और वह कांच की तरह बिखर गया है.
 
अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इन तस्वीरों और वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) का नीयर-इन्फ्रारेड व्यू इन वेवलैंथ्स पर पहले से पहुंच योग्य रिज़ॉल्यूशन पर एक बहुत ही जोरदार विस्फोट को दिखा रहा है. यह हाई-रिज़ॉल्यूशन लुक विस्फोट से पहले तारे द्वारा गैस शेड में गिरने वाले मैटेरियल की खुलती शेल्स के डीटेल्स को भी दिखा रहा है.

पोस्ट करीब 17 घंटे पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को 27,000 लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसपर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि यह कितना अद्भुत नजारा है. यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है. हालांकि मैं आपकी बहुत सी फोटोज को समझ नहीं पा रहा हूं, लेकिन ये खूबसूरत है.'

Advertisement

एक यूजर ने लिखा 'हमारे ब्रह्मांड को गढ़ने वाली खूबसूरत बारिकियों और गतिशील शक्तियों का प्रदर्शन'. एक अन्य ने लिखा 'मुझे यह पसंद है, लेकिन वास्तव में यह देखना थोड़ा डरावना है कि हमारा पर्यावरण कितना विशाल है! यह किसी को बड़े पैमाने पर सोचने के लिए मजबूर करता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement