टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. उनके साथ काम करना हर किसी का सपना होना होता है. लेकिन एलन मस्क को अपने कर्मचारी में क्या खूबियां चाहिए, इस बारे में उन्होंने खुद बताया है. मस्क ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब कर्मचारियों को काम पर रखने की बात आती है, तो वो किन-किन चीजों को देखते हैं. आइए जानते हैं....
कारोबारी एलन मस्क अपने कर्मचारी में हमेशा "असाधारण क्षमता वाले व्यक्ति" की तलाश करते हैं. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ऑटो बिल्ड के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "यदि शख्स में असाधारण उपलब्धि हासिल करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, तो संभावना है कि यह भविष्य में भी उसे जारी रखेगा."
मस्क ने कहा, "यहां तक कि कॉलेज की डिग्री या हाई स्कूल की भी कोई आवश्यकता नहीं है." उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि वो किस स्कूल में पढ़ा है या उसकी शिक्षा का स्तर क्या है. जो लोग अपनी CV या उपलब्धियों के बारे में झूठ बोलते हैं, उनकी क्षमता परखने के लिए एलन मस्क का एक ही सवाल होता है.
इंटरव्यू में पूछते हैं ये एक सवाल!
2017 में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बोलते हुए, मस्क ने स्वीकार किया था कि वह प्रत्येक उम्मीदवार से एक ही सवाल पूछते हैं- "मुझे कुछ सबसे कठिन समस्याओं के बारे में बताएं जिन पर आपने काम किया और फिर कैसे उन्हें हल किया."
दिसंबर 2020 में जर्नल ऑफ एप्लाइड रिसर्च इन मेमोरी एंड कॉग्निशन में प्रकाशित एक अध्ययन ने जॉब इंटरव्यू तकनीक के आधार पर झूठे लोगों को पहचानने के कई तरीकों का खुलासा किया जो वास्तव में मस्क की तकनीक का समर्थन करते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क
गौरतलब है कि बीते दिनों Elon Musk की कंपनी Tesla Inc को 50 अरब डॉलर (करीब 3.71 लाख करोड़ रुपये) का भारी-भरकम नुकसान हुआ, बावजूद इसके वह अब भी दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने हुए हैं. एलन मस्क की कुल दौलत 288 अरब डॉलर है. अभी भी वह दुनिया के दूसरे अमीर शख्स Jeff Bezos (206 अरब डॉलर) से काफी आगे हैं.
aajtak.in