कैसा होता है हाथियों का ब्रेकफास्ट? जब महावत ने प्यार से तैयार किया नाश्ता, वीडियो हुआ वायरल

क्या आपने कभी देखा है कि हाथियों का नाश्ता कैसे तैयार होता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों के ब्रेकफास्ट टाइम का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

Advertisement
ये वीडियो कोझिकामुथी एलीफेंट कैंप से सामने आया है (Photos: Supriya Sahu/X) ये वीडियो कोझिकामुथी एलीफेंट कैंप से सामने आया है (Photos: Supriya Sahu/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

तमिलनाडु के मुदुमलै टाइगर रिजर्व के कोझिकामुथी एलीफेंट कैंप से सामने आया एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में हाथियों को उनके देखभाल करने वाले महावत के तैयार किए गए पौष्टिक नाश्ते का आनंद लेते देखा जा सकता है.

रागी, चावल और गुड़ से बना हाथियों का पौष्टिक नाश्ता

वीडियो में महावत्स बड़े प्यार से हाथियों के लिए नाश्ता तैयार करते नजर आते हैं. इसमें रागी, चावल, हुलगे (हॉर्स ग्राम), नारियल और गुड़ मिलाकर पौष्टिक बॉल्स बनाई जाती हैं.हाथी जब ये नाश्ता पाते हैं, तो खुशी से अपनी सूंड ऊपर उठाते हैं मानो अपने महावत्स को आशीर्वाद दे रहे हों।

Advertisement

IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

यह मनमोहक वीडियो IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा —जब कोझिकामुथी एलीफेंट कैंप में रागी, चावल और हॉर्स ग्राम की खुशबू हवा में घुलती है, और नारियल व गुड़ से बनी फूड बॉल्स हाथियों तक पहुंचती हैं, तो यह दृश्य देखने लायक होता है.

देखें वायरल वीडियो

 

प्यार और अपनापन झलकता है इस रिवाज में

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्यार जताया.एक यूजर ने लिखा कि लगता है हाथी सूंड उठाकर महावत्स को आशीर्वाद दे रहे हैं.दूसरे ने लिखा कि इतना स्नेह और समर्पण देखकर दिल खुश हो गया. तीसरे ने कहा कि ये सिर्फ नाश्ता नहीं, इंसान और जानवर के रिश्ते की सबसे खूबसूरत मिसाल है.

हाथियों और महावत के रिश्ते की झलक

Advertisement

यह सुबह का अनोखा रिवाज न सिर्फ हाथियों को जरूरी पोषण देता है, बल्कि उनके और महावत्स के बीच गहरे प्यार और भरोसे के रिश्ते को भी दिखाता है.यह वीडियो उन बेमिसाल बंधनों की याद दिलाता है, जहां इंसान और प्रकृति का जुड़ाव एक-दूसरे के प्रति सच्चे स्नेह और सम्मान में बदल जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement