एक टीनएज ट्रेनर हाथी को बुरी तरह से पीटते दिखता है. जिससे हाथी के सिर पर गहरे घाव हो जाते हैं. बाद में, कॉलर पकड़कर उस ट्रेनर को लोग हाथी के आगे ले जाते हैं. वह घुटने टेकने को मजबूर हो जाता है. वह हाथी का पैर छूकर मांफी मांगते दिखता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला थाईलैंड के 18 साल के हाथी जंबो चैन चाओ से जुड़ा है. वह टूरिस्टों को अयुथ्या एलीफैंट पैलेस की सैर कराने के लिए रेडी हो रहा था. इसी बीच 18 साल का ट्रेनर पीरापैट, हाथी के सिर पSर नुकीले रॉड से हमला करने लगा. इसका मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ट्रेनर (या महावत) के वार से हाथी की मोटी चमड़ी छिल गई और दर्द के मारे उसके पैर लड़खड़ाने लगे. चैन चाओ की सिर के गहरे घावों का इलाज लोकल वेटनेरियन कर रहे हैं. वहीं महावत को नौकरी से निकाल दिया गया है. मामले को लेकर लोकल पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है.
वीडियो को लेकर पुलिस लेफ्टिनेंट समारत रक्सासक ने कहा- वीडियो में दिख रहे महावत से पूछताछ की जाएगी. ऑफिसर हाथी के घावों की भी जांच करेंगे.
हालांकि घटना के बाद महावत ने कहा कि उसने चैन चाओ को काबू में करने के लिए रॉड का इस्तेमाल किया था. ताकि हाथी किसी और पर आक्रमण न करे दे. पीरापैट ने कहा- उस घटना पर मुझे बहुत खेद हैं. मैं सभी बातें स्वीकार करता हूं. मेरे पिता यहां काम करते थे. मैं और चैन चाओ साथ में बड़े हुए हैं.
पीरापैट ने आगे कहा- रॉड का इस्तेमाल आमतौर पर नहीं होता था. लेकिन जब हाथी जिद्द पर अड़ जाता है तो करना पड़ता है. अगर उन्हें काबू में नहीं किया जाता है, तो आगे चलकर वह घातक हो सकते हैं.
हाथी का इलाज कर रहे वेटनेरियन ने कहा कि उसके सिर का घाव एक हफ्ते के अंदर भर जाएगा. उन्होंने आगे कहा- एक अनुभवहीन महावत को चैन चाओ की जिम्मेदारी सौंपना गलत था. वह दोनों साथ में बड़े हुए हैं, इसलिए दोनों के बीच एक जुड़ाव है. लेकिन उसे रॉड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.
वेटनेरियन ने आगे कहा- अगर हाथी गुस्से में हो तो उसे काबू में करने के लिए रॉड का इस्तेमाल करना होता है. महावत को हाथ पर अपना गुस्सा नहीं निकालना चाहिए.
aajtak.in