रोज सुबह बस ड्राइवरों को बिस्किट बांटता है बुजुर्ग शख्स, वायरल VIDEO देख पसीजा लोगों का दिल

ये शख्स सड़क से जा रही बसों को रोककर उसके ड्राइवरों को बिस्किट बांटते हैं. हैरानी की बात ये है कि वो ऐसा हर सुबह करते हैं. मीनल पटेल नामक इंस्टाग्राम यूजर ने उनका वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
बस ड्राइवरों को बिस्किट बांटता है बुजुर्ग शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम) बस ड्राइवरों को बिस्किट बांटता है बुजुर्ग शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे देखने के बाद से उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. इसमें वो बस ड्राइवरों को बिस्किट बांटते दिखाई देते हैं. वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. इसके कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, 'मुंबई एक इमोशन है.' ये शख्स सड़क से जा रही बसों को रोककर उसके ड्राइवरों को बिस्किट बांटते हैं. हैरानी की बात ये है कि वो ऐसा हर सुबह करते हैं. मीनल पटेल नामक इंस्टाग्राम यूजर ने उनका वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है.  

Advertisement

वायरल वीडियो में बुजुर्ग को ह्यूजेस रोड पर डिवाइडर के पास खड़ा होते देखा जा सकता है. उनके सामने से बस गुजर रही होती हैं. वो एक एक कर इन्हें रोकते हैं. इसके बाद वो चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ ड्राइवरों को बिस्किट देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हर सुबह, ये अंकल ह्यूजेस रोड पर वहां से गुजरने वाले हर बस चालक को बिस्किट बांटने के लिए इंतजार करते हैं. मेरा सुबह का सबसे प्यारा नजारा.' 

वीडियो वायरल होते ही एक इंस्टाग्राम यूजर प्रियंका दलवी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'मैं इन अंकल को जानती हूं. मेरा भाई एक बस ड्राइवर है. अंकल रोजाना सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 8 बजे तक ड्राइवरों और कंडक्टरों को पारले-जी बिस्किट देते हैं. ये मैं सिर्फ अपने भाई से सुन रही थी, लेकिन आज इस वीडियो के जरिए देख भी लिया. इस खूबसूरत वीडियो के लिए धन्यवाद.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं बिजी रहने वाली मुंबई में ऐसा होते देखकर आश्चर्यचकित हूं. इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'गॉड ब्लेस मुंबई. ये एक इमोशन है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement