क्या दुबई-मुंबई के बीच चलेगी अंडरवॉटर ट्रेन? रूट, स्पीड को लेकर ये बातें हो रही शेयर

Dubai to Mumbai Train: एक खबर काफी चर्चा में है कि दुबई से मुंबई के बीच एक पानी के नीचे एक ट्रेन बनने जा रही है. तो जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है?

Advertisement
मुंबई से दुबई तक अंडरवॉटर ट्रेन चलाए जाने की खबरें आ रही हैं. मुंबई से दुबई तक अंडरवॉटर ट्रेन चलाए जाने की खबरें आ रही हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

एक खबर काफी चर्चा में है कि दुबई से मुंबई के बीच एक ट्रेन चलने वाली है और इस ट्रेन की खास बात ये होगी कि ये ट्रेन अंडरवॉटर होगी. लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है और इस प्रोजेक्ट को लेकर कई जानकारी भी शेयर की जा रही है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इसे लेकर सच्चाई क्या है और क्या हकीकत में ऐसा कुछ होने वाला है? 

Advertisement

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई को मुंबई से जोड़ने वाली अंडरवाटर रेलवे परियोजना अभी भी अपने "वैचारिक चरण" में है. इस बात की जानकारी उस शख्स ने दी है, जिसके पीछे इस पूरे प्रोजेक्ट की अवधारणा है. द नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अब्दुल्ला अल शेही ने खलीज टाइम्स को बताया कि कुछ दिनों पहले प्रस्तावित अंडरवाटर रेलवे नेटवर्क के बारे में काफी चर्चा हुई थी. 

अभी क्या है अपडेट?

इस भव्य परियोजना का सुझाव पहली बार 2018 में दिया गया था, तब खलीज टाइम्स सहित दुनिया भर के समाचार आउटलेट्स ने इसकी रिपोर्टिंग की थी. हालांकि, अल शेही ने कहा कि परियोजना को लेकर अभी रिसर्च की जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जब पहले चरण में रिसर्च की जाती है तो उन चीजों पर ज्यादा गौर किया जाता है कि आगे क्या क्या दिक्कत आ सकती है. 

Advertisement

अल शेही ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के फंड को लेकर पहले ब्यूरो को आधिकारिक मंजूरी लेनी होगी और अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यूएई और भारत या दोनों देशों के आस-पास के देशों में व्यापार को बढ़ावा देना है. 

किस रूट से जाएगी ट्रेन?

इसके साथ ही इससे जुड़े प्रस्तावित मार्ग विकल्पों में कराची और मस्कट शामिल हैं. इसके साथ ही यह खाड़ी क्षेत्र को पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत सहित भारतीय उपमहाद्वीप से जोड़ेगा. अल शेही ने कहा कि हम इस क्षेत्र के करीब 1.5 बिलियन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं. उनके लिए विमान के बजाय ट्रेन का उपयोग करना आसान होगा. 

अल शेही के अनुसार, ये प्रोजेक्ट इलेक्ट्रोमैग्नेट का उपयोग करके बनाया जा सकता है, जिसे मैग्लेव तकनीक के रूप में जाना जाता है. जो ट्रेन को 1,000 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रेन कंक्रीट सुरंगों से होकर गुजरेगी जो अरब सागर की सतह से 20-30 मीटर नीचे डूबी होंगी और स्थिरता के लिए लंगर डाली जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement