यहां 3 दिन का मिलेगा वीक ऑफ, बस 4 दिन करना होगा काम! जानिए कहां लागू हुआ सिस्टम

आमतौर पर 6 या 5 दिन काम और एक या दो दिन वीक ऑफ का अधिकतर जगह प्रावधान है. ऐसे में जापान, आइसलैंड, आयरलैंड जैसे कुछ देशों में अब तेजी से काम के लिए सप्ताह में सिर्फ 4 कार्य दिवस लागू किए जा रहे हैं. ऐसी ही व्यवस्था भारत से बाहर लेकिन भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा जगह माने जाने वाले एक शहर में लागू किया जा रहा है.

Advertisement
यहां ऑफिस में काम करने के दिन हुए कम (फोटो - Pexels) यहां ऑफिस में काम करने के दिन हुए कम (फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भारत में आमतौर पर लोगों को सप्ताह में  6 दिन काम करना होता. केवल कुछ चुनिंदा शहरों और संस्थानों में 5 कार्य दिवस का प्रावधान है, जहां दो दिन का अवकाश मिलता है. वहीं दुनिया में कई ऐसी भी जगह है, जहां सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही काम करने होते हैं. ऐसी ही व्यवस्था भारत से बाहर एक ऐसे शहर में की गई है, जहां कई सारे इंडियन रहते हैं और भारत में इस शहर का खासा क्रेज है.  

Advertisement

यहां बात हो रही है दुबई की. दुबई के सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को अब तीन वीकेंड का लाभ मिलेगा. यहां अब चार कार्यदिवस का सप्ताह होने जा रहा है. क्योंकि वैश्विक स्तर पर 4 वर्क डे का प्रचलन बढ़ रहा है. दुबई में गर्मी के दिनों में लोगों के वर्क-लाइफ बैलेंस को देखते हुए 4 वर्क डेज लागू करने का निर्णय लिया गया है. 

अभी सिर्फ गर्मी के मौसम में रहेगी ये व्यवस्था
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चार कार्य दिवस सप्ताह अभी सिर्फ गर्मी के मौसम के लिए लागू होगा. 1 जुलाई से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलने वाले दुबई सरकार के मानव संसाधन विभाग (DGHR) द्वारा शुरू की गई छोटे ग्रीष्मकालीन शेड्यूल का उद्देश्य श्रमिकों को अधिक लचीलापन और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस की सुविधा देना है. 

कुछ लोगों को 3 दिन और कुछ को 2.5 दिन का वीक ऑफ मिलेगा
इस योजना के तहत, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को विभाजित किया जाएगा और उन्हें दो अलग-अलग फ्लैक्सिबल वर्क शेड्यूल में रखा जाएगा. पहले समूह के लोग सोमवार से गुरुवार तक प्रतिदिन 8 घंटे काम करेंगे तथा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उनकी छुट्टी होगी. वहीं दूसरे ग्रुप के लोग सोमवार से गुरुवार तक 7 घंटे काम करेंगे और शुक्रवार को भी 4.5 घंटे काम करना पड़ेगा. इन्हें शुक्रवार को आधे दिन और शनिवार -रविवार को छुट्टी मिलेगी.

Advertisement

पिछले साल दुबई में इसका पायलट प्लान हुआ था लागू
सरकार ने पिछले वर्ष सफल पायलट चरण के बाद सभी कर्मचारियों के लिए यह परिवर्तन लागू करने का निर्णय लिया था, जिसमें पाया गया कि इससे समग्र कर्मचारी संतुष्टि और खुशी में सुधार हुआ है. साथ ही उत्पादकता में भी वृद्धि हुई है. डीजीएचआर के महानिदेशक अब्दुल्ला अली बिन जायद अल फलासी ने कहा कि यह नीति आधुनिक कार्यबल बनाने के सरकार के उद्देश्य को प्रदर्शित करता है. 

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ काम के घंटों में बदलाव नहीं है. यह सरकार की बदलती मानसिकता को दिखाता है जो  संस्थागत दक्षता के साथ-साथ कर्मचारियों की भलाई को भी प्राथमिकता दे रहे हैं.

वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए जरूरी है सप्ताह में 3 वीक ऑफ
अल फलासी ने कहा कि यह बदलाव, दुनिया भर में चार दिवसीय सप्ताह में हो रहे बदलावों तथा अन्य लचीली कार्य प्रणालियों के परीक्षणों की बढ़ती संख्या के बीच किया गया है. ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, अमेरिका और आइसलैंड कुछ ऐसे देश हैं जो काम के घंटे कम करने का प्रयोग कर रहे हैं.

वर्क-लाइफ बैलेंस से बढ़ती है प्रोडक्टिविटी
कम्पनियों द्वारा चार दिवसीय सप्ताह लागू करने के सामान्य तरीकों में से एक 100:80:100 मॉडल का उपयोग करना है, जिसमें कर्मचारियों को उनका वेतन 100% मिलता है, लेकिन उनके कार्य घंटे 80% तक कम कर दिए जाते हैं. हालांकि, परिवर्तन को सफल बनाने के लिए उन्हें अपनी उत्पादकता 100% बनाए रखनी होगी.

Advertisement

अप्रैल में, जापान में संशोधित कानून पेश किए गए, जिसके तहत कंपनियों को छोटे बच्चों वाले कर्मचारियों के लिए लचीले कार्य विकल्प, जैसे काम के घंटे कम करना या घर से काम करने की पेशकश करनी होगी, ताकि देश में तेजी से घटती जन्म दर को रोका जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement