ड्रोन में कैद हुआ ढहते ज्वालामुखी का अद्भुत नजारा, Video देख उड़ जाएंगे होश

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक ज्वालामुखी क्रेटर के बड़े हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो एक ड्रोन (Drone) से लिया गया है.

Advertisement
 Credit- Twitter/ @GoodNewsCorres1 Credit- Twitter/ @GoodNewsCorres1

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • ढहते ज्वालामुखी का नजारा ड्रोन में हुआ कैद
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

इन दिनों ढहते हुए ज्वालामुखी (Volcano) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. ज्वालामुखी के इस अद्भुत नजारे को होरुर क्रिस्टलीफसन नामक फोटोग्राफर ने ड्रोन से लिया है. वीडियो में ज्वालामुखी क्रेटर के एक बड़े हिस्से को ढहते हुए दिखाया गया है.

गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट नामक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं. ज्वालामुखी का ये वीडियो सचमुच हैरान कर देने वाला है.

Advertisement

इस वीडियो को आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक से लगभग 40 किलोमीटर दूर फाग्राडल्सफजाल पर्वत से शूट किया गया है. दरअसल, यह ज्वालामुखी इस साल की शुरुआत में 19 मार्च को फूटा था. अब ज्वालामुखी के ऊपर से खींचे गए ड्रोन फुटेज में क्रेटर का एक हिस्सा ढहते हुए दिखाई दे रहा है.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, आइसलैंड के फोटोग्राफर होरुर क्रिस्टलीफसन ज्वालामुखी क्रेटर के ऊपर अपना ड्रोन उड़ा रहे थे. तभी क्रेटर रिम का एक हिस्सा अचानक से ढह गया. वह हिस्सा देखने में भले ही छोटा लग सकता है, लेकिन असल में इसका आकार 5 मंजिला इमारत के बराबर है. 

इस वीडियो को 8400 से अधिक बार देखा जा चुका है. 64 लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. तो वहीं 255 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. ट्विटर यूसर्ज ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि इससे ज्यादा हैरान करने वाला क्या हो सकता है.'

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, 'आइसलैंड बेहद अद्भुद है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी खतरनाक चीज नहीं देखी है. ये देखने में कितना डरावना है.' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ये एक जादू की तरह है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement