'खाने में जहर डालूंगा, मौत का इंतजार करो', डिलीवरी बॉय ने महिला को दी धमकी, खराब रिव्यू से भड़का

food delivery boy: सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी पीड़ित महिला की दोस्त ली ने दी है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डिलीवरी बॉय को महिला के घर के बाहर चिल्लाते हुए देखा गया.

Advertisement
डिलीवरी बॉय ने महिला को धमकी दी (तस्वीर- Pexels) डिलीवरी बॉय ने महिला को धमकी दी (तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

सर्विस पर खराब रिव्यू देने के कारण एक फूड डिलीवरी बॉय महिला के पीछे पड़ गया. वो उसके घर के बाहर डंडा लेकर खड़ा हो गया और जहर देने की धमकी देने लगा. उसने महिला से कहा कि बस मौत का इंतजार करो. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मामला चीन के फुजियान प्रांत का है. सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी पीड़ित महिला की दोस्त ली ने दी है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डिलीवरी बॉय को महिला के घर के बाहर चिल्लाते हुए देखा गया.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वो बोलता है, 'मैं तुम्हें चेतावनी देता हूं. अगली बार जब खाना ऑर्डर करोगी तो उसमें चूहे मारने वाली दवा डाल दूंगा. बस अपनी मौत का इंतजार करो.' ली का कहना है कि इसके पीछे का कारण बस इतना है कि उनकी दोस्त ने खाने पर खराब रिव्यू दे दिया था. क्योंकि डिलीवरी बॉय वक्त पर खाना लेकर नहीं आया था. जब वो आया तो बिना बताए दरवाजे पर खाना रखकर चला गया. महिला ने डिलीवरी बॉय की हरकत की शिकायत डिलीवरी कंपनी से की है. जिसके बाद मैनेजर ने उसे माफी मांगने के लिए भेजा. मैनेजर ने खुद भी इस घटना के लिए माफी मांगी. साथ ही अपने कर्मचारी की तरफ से माफी का लेटर भेजा.

उसने ये भी कहा कि वो नुकसान की भरपाई करने को तैयार है. उसके घर का दरवाजा डिलीवरी बॉय ने तोड़ दिया था. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग डिलीवरी बॉय की आलोचना कर रहे हैं. वहीं कुछ महिला को ही भला बुरा बोलने लगे. उन्होंने कहा कि महिला उसके काम का सम्मान नहीं कर रही है. एक यूजर ने कहा कि निगेटिव रिव्यू देने से पहले क्या ग्राहक सोचते हैं कि इससे डिलीवरी करने वाले पर क्या असर होगा? ये इस तरह की पहली खबर नहीं है. बल्कि इसी तरह के मामले पहले भी चीन में सामने आ चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement