बस यही देखना रह गया था... अब शख्स ने केले, सेब, अमरूद डालकर बना डाले मोमोज!

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. खासकर फूड के नाम पर अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में, 'फ्रूट मोमोज' को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वेंडर ने पनीर मोमोज को फलों और चीज़ के साथ मिलाकर एक अजीब डिश तैयार की.

Advertisement
दिल्ली की सड़कों पर मिलने लगा फ्रूट मोमो-Image Credit-realfoodler दिल्ली की सड़कों पर मिलने लगा फ्रूट मोमो-Image Credit-realfoodler

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. खासकर फूड के नाम पर अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में, 'फ्रूट मोमोज' को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वेंडर ने पनीर मोमोज को फलों और चीज़ के साथ मिलाकर एक अजीब डिश तैयार की. यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए और इसे लेकर जमकर रिएक्शन दिया.

Advertisement

दिल्ली की गलियों में हर कोने पर मोमोज के शौकीनों के लिए कुछ न कुछ खास मिलता है. लेकिन हाल ही में एक अजीबोगरीब वेरायटी सामने आई है -'फ्रूट मोमोज'. इस नई डिश की कीमत है 170 रुपया है  इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

'ऐसा मोमोज पूरी दिल्ली में नहीं मिलेगा'

इंस्टाग्राम पर @realfoodlerनामक पेज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर इस अजीब डिश को बनाते दिखा. सबसे पहले, वो फलों की प्लेट लेकर पैन में डालता है और फिर दूध,  क्रीम, नमक, काली मिर्च, और मिक्स्ड हर्ब्स डालता है. इसके बाद, वो फ्राई किए हुए पनीर मोमोज़ डालता है और डिश सर्व करता है. वो वीडियो में कहता है-ऐसा मोमोज़ पूरी दिल्ली में नहीं मिलेगा, और यह जिम के शौकीनों के लिए खास बताया.

देखें वीडियो

Advertisement

 

'मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है'

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा-भाई, इसमें गन पाउडर डालना भूल गए. वहीं किसी ने लिखा-'मोमोज कह रहा होगा- मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.'

वहीं किसी ने लिखा -'फ्राई मोमोज जिम वालों के लिए! भाई, मैं रोज खाकर बॉडी बनाऊंगा.

फ्रूट मोमोज की अनोखी रेसिपी ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर इस 'गज़ब' डिश का स्वाद कैसा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement