सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से वीडियो तैरते रहते हैं, जहां कभी कोई सीट के लिए लड़ाई कर रहा है, तो कोई छोटी सी बात पर मेट्रो में बवाल कर रहा है. हाल ही में एक दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस बार दिल्ली में कुछ अलग ही हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि एक शख्स कैमरे को नीचे दिखाने का इशारा करता है. जब कैमरा नीचे का नजारा दिखाता है, तो वहां कई लोग फर्श पर बैठकर ताश के पत्ते खेलते नजर आते हैं. पत्ते खेलने के लिए जगह बनाने के लिए एक आदमी ने अपना गमछा बिछा रखा है. दिल्ली मेट्रो के यात्री बहुत आराम से उन लोगों को पत्ते खेलते हुए देख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मगन होकर ताश के पत्ते खेल रहे हैं
यह वीडियो @delhi.connection इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसका कैप्शन है—दिल्ली मेट्रो में तीन पत्ती. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है-ताश की बाजी इस तरह लगी है जैसे टिकट दिल्ली के अगले मेट्रो स्टेशन के लिए नहीं, बल्कि यूपी-बिहार के किसी लंबे रूट के लिए लिया हो. कोई और कह रहा है-हां भाई, दिल्ली मेट्रो में अब यही बाकी रह गया था, अब यह भी कर लो.
हाल ही में एक और ऐसे ही वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स दिल्ली मेट्रो में कुश्ती के दांव-पेच आजमाते नजर आ रहे हैं. दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए होने वाले लड़ाई-झगड़े के वीडियो तो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं.इस नए वीडियो ने दिल्ली मेट्रो में हो रही अनोखी घटनाओं की फेहरिस्त में एक और नाम जोड़ दिया है.
aajtak.in