फिर वायरल हो रहा मेट्रो में टॉयलेट करने वाले शख्स का वीडियो, क्या है इसकी सच्चाई

मेट्रो में सफर करते एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शख्स ट्रेन में टॉयलेट कर रहा है और यह घटना हाल की है.जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वीडियो काफी पुराना है. साथ ही यह दिल्ली मेट्रो का है या नहीं इसकी भी पुष्टि नहीं होती है. वीडियो देखकर यह भी नहीं कहा जा सकता कि बुजुर्ग ट्रेन में टॉयलेट कर रहा है. यह वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुका है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में टॉयलेट करते बुजुर्ग के पुराने वीडियो को हाल की घटना बताकर फिर शेयर किया जा रहा है (Photo - Pexels) दिल्ली मेट्रो में टॉयलेट करते बुजुर्ग के पुराने वीडियो को हाल की घटना बताकर फिर शेयर किया जा रहा है (Photo - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग को दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर टॉयलेट करता हुआ दिखाया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना हाल की है. जबकि, 2017 में भी यह वीडियो लखनऊ मेट्रो से जोड़कर वायरल किया गया था. ऐसे में इस वायरल वीडियो को हाल की घटना बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @tanmoyofc नाम के एक हैंडल से दो दिन पहले यह वीडियो फिर से शेयर किया गया है. इसके बाद से इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इसमें एक आदमी दो डिब्बों के बीच जंक्शन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ने दावा किया है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो की है और वह शख्स ट्रेन में टॉयलेट कर रहा है. 

कई साल पहले भी वायरल हुआ था ये वीडियो
जब इस वायरल वीडियो की छानबीन की गई तो पता चला कि ठीक यही वीडियो 2017 में भी वायरल हुआ था. उस वक्त जब कुछ दिनों पहले ही लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हुई थी. तब इसे लखनऊ मेट्रो की घटना बताकर वीडियो को वायरल किया गया था. जबकि, कुछ सालों बाद फिर से ये वीडियो 2022 में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ. 

Advertisement

वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई की नहीं हो पाई पुष्टि
ऐसे में यह वायरल वीडियो कब का और कहां का है और क्या सच में ट्रेन में डिब्बों के बीच बैठा शख्स टॉयलेट कर रहा है, इस बात की पुष्टि नहीं होती है. क्योंकि इसे हाल-फिलहाल की घटना बताकर एक बार फिर से वायरल किया जा रहा है, जो एक पुराना वीडियो है और इसके ओरिजनल स्रोत की पुष्टि नहीं होने से इस घटना को दिल्ली मेट्रो की घटना होने का दावा भी नहीं किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement