यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट (MrBeast) एक बड़ा नाम है. उनके चैनल के 138 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) है. हाल ही में 24 साल के जिमी को लेकर सोशल मीडिया एक अफवाह फैली, जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर (@ExtremeBlitz__) ने मिस्टर बीस्ट यानी जिमी डोनाल्डसन के निधन की गलत खबर पोस्ट कर दी. उसने यूट्यूबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मिस्टर बीस्ट का निधन हो गया. बहुत जल्दी चले गए. हम लीजेंड को कभी नहीं भूल पाएंगे.'
यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. इसे 14 मिलियन से अधिक (करीब डेढ़ करोड़) व्यूज मिल गए. हजारों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया. खुद मिस्टर बीस्ट ने भी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- इस पोस्ट पर 100,000 लाइक क्यों हैं?
मिस्टर बीस्ट के इस रिप्लाई पर यूजर ने फिर लिखा- 'मेरे ट्वीट का जवाब देने के लिए भाई की जान में जान आ गई. यदि आप मुझे 10000 डॉलर भेजते हैं तो इसे हटा लूंगा.' हालांकि, यूजर का ये मजाक लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने मिस्टर बीस्ट के निधन की गलत खबर फैलाने वाले को खूब खरी-खोटी सुनाई.
एक यूजर ने लिखा- फेक न्यूज फैलाने वाले अकाउंट को रिपोर्ट करें. दूसरे ने कहा- ये कैसा भद्दा मजाक है. तीसरे ने लिखा- कम से कम किसी की मौत को लेकर ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने कहा- पहली बार पढ़कर मुझे झटका लगा.
कौन हैं मिस्टर बीस्ट?
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले जिमी डोनाल्डसन या मिस्टर बीस्ट, एक ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर हैं. वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर भी हैं. जिमी अपने यूट्यूब चैनल MrBeast पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. वह दिल खोलकर चैरिटी भी करते हैं. साल 2021-22 में उन्होंने YouTube से 4 अरब रुपये से अधिक कमाए थे.
aajtak.in