दुनिया में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इंसानियत के आधार को हिला देती हैं और रूह तक को झकझोर देती हैं. हाल ही में ब्रिटेन के एसेक्स से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई है, जिसने समाज को हिलाकर रख दिया. इस बार अपराध की जिम्मेदारी किसी बाहरी शख्स पर नहीं, बल्कि एक बेटी पर है, जिसने अपने ही मां-बाप के साथ जो किया, वह किसी भी इंसान के लिए कल्पना से परे है.
वर्जीनिया मैककुलॉ का खौफनाक राज
36 साल की वर्जीनिया मैककुलॉ ने अपने ही माता-पिता, 70 साल जॉन मैककुलॉ और 71 साल की लोइस मैककुलॉ की निर्मम हत्या कर दी. यह कोई सामान्य हत्या नहीं थी. वर्जीनिया ने उनकी मौत के बाद भी चार साल तक उनके शवों के साथ जीती रही, जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस दिल दहला देने वाले अपराध के खुलासे ने पूरे ब्रिटेन को हैरान कर दिया है.
पिता को दिया जहर, मां को भी नहीं छोड़ा
वर्जीनिया ने अपने पिता को जून 2019 में धीरे-धीरे जहर देकर मार डाला. उसने उनके शराब में दवाइयां मिलाईं, और पिता की जिंदगी छीन ली. उसके बाद उसने अपनी मां को भी क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया.
चार साल की धोखाधड़ी और शानदार अदाकारी
अपने माता-पिता की हत्या के बाद, वर्जीनिया ने बड़ी ही चालाकी से चार साल तक दुनिया को धोखा दिया. वह उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेती रही, उनके पेंशन और फंड्स का इस्तेमाल करती रही. रिश्तेदारों व डॉक्टरों से तरह-तरह के झूठ बोलकर उनका नाम इस्तेमाल करती रही. कभी कहती कि माता-पिता बीमार हैं, तो कभी कहती कि वे छुट्टियों पर गए हैं. उसने एक अदाकारा की तरह अपनी प्लान को चार साल तक बखूबी निभाया.
खुलासा कैसे हुआ?
सितंबर 2023 में एक फैमिली डॉक्टर को इस बात पर शक हुआ. उन्होंने देखा जॉन मैककुलॉ जो उनके पेशेंट हैं, लंबे समय से दवाइयां नहीं ले रहे थे और अपॉइंटमेंट्स पर भी नहीं आ रहे थे. शक होने पर उन्होंने एसेक्स काउंटी काउंसिल की सेफगार्डिंग टीम को इन्फॉर्म किया, जिन्होंने मामले को पुलिस के पास भेज दिया. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई. वर्जीनिया बार-बार अपने माता-पिता के लिए झूठे बहाने गढ़ती रही, लेकिन पुलिस को शक हुआ, और 15 सितंबर 2023 को जब पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा, तो वर्जीनिया का खौफनाक सच सामने आ गया.
'मर्डर वेपन' का खुद किया खुलासा
जब पुलिस ने वर्जीनिया से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने खुद ही स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता की हत्या की थी और उनके शव अभी भी घर के अंदर थे. पुलिस के बॉडी-कैम में कैद फुटेज में वर्जीनिया बिना किसी पछतावे के कहती है-'मैं जानती थी कि यह दिन आएगा, अब मुझे सजा मिलेगी'. उसने बताया कि उसने अपने पिता के शव को बेड के नीचे और मां के शव को एक अलमारी में छिपा रखा था.
कोर्ट में खुलासा—महीनों की प्लानिंग, एक खौफनाक जाल
कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. वर्जीनिया ने महीनों पहले से अपने माता-पिता की हत्या की योजना बनाई थी, उसने कई दवाइयां इकट्ठा कीं, एक चाकू और दवाइयां पीसने का उपकरण खरीदा, और धीरे-धीरे अपनी योजना को अंजाम दिया. एसेक्स पुलिस ने कहा कि वर्जीनिया ने न सिर्फ अपने माता-पिता को धोखे में रखा, बल्कि उनके नाम पर वित्तीय संकट से निपटने के बहाने भी बनाए।.पुलिस ने इसे अपने सबसे अनुभवी अफसरों के लिए भी 'सदमे और भय' से भरा मामला बताया
आखिर में हुआ इंसाफ
वर्जीनिया मैककुलॉ को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिसमें उसे कम से कम 36 साल जेल में बिताने होंगे. ब्रिटेन के सोशल मीडिया पर यह केस चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग अब भी इस भयावह हकीकत को पचा पाने में नाकाम हैं.
aajtak.in