डेयरी कंपनी के Ad Video में गाय की जगह दिखीं महिलाएं, हुआ बवाल

एक डेयरी फर्म (Dairy Firm) पर अपने विज्ञापन में महिलाओं (Women) की तुलना गायों (Cows) से करने का आरोप लगा. विज्ञापन प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. आखिर में डेयरी फर्म को अपने विज्ञापन के लिए माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement
Photo: Seoul Milk Ad/YouTube Photo: Seoul Milk Ad/YouTube

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • डेयरी फर्म के विज्ञापन पर बवाल
  • महिलाओं की तुलना गाय से करने का आरोप
  • फर्म ने मांगी माफी

साउथ कोरिया (South Korea) की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी पर आरोप लगा है कि उनके विज्ञापन में महिलाओं (Women) की तुलना गायों (Cows) से की गई. विज्ञापन प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. आखिर में डेयरी फर्म को अपने विज्ञापन के लिए माफी मांगनी पड़ी. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की तुलना गायों से करने वाले एक विज्ञापन को प्रसारित करने के बाद साउथ कोरियाई डेयरी फर्म सियोल मिल्क (Seoul Milk) को माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सियोल मिल्क देश का सबसे बड़ा दूध ब्रांड है. 

Advertisement

विज्ञापन में महिलाएं बनी गाय!

दरअसल, सियोल मिल्क के 37-सेकंड के विज्ञापन में, एक आदमी वीडियो कैमरे के साथ जंगलों में शूटिंग करता दिखाई देता है. विज्ञापन में वह चुपके से महिलाओं को एक जलधारा से पानी पीते हुए फिल्माता नजर आ रहा है. लेकिन जैसे ही वो उनके पास जाता है, महिलाएं गाय में बदल जाती हैं. 

डेयरी फर्म का विज्ञापन "स्वच्छ पानी, जैविक चारा, 100% शुद्ध सियोल दूध. चोंगजांग की सुखद प्रकृति में एक जैविक खेत से जैविक दूध." टैगलाइन के साथ समाप्त होता है. 

सियोल मिल्क ने माफी मांगी 

इस विज्ञापन में महिलाएं स्वच्छ पानी, हरी पत्तियां, प्राकृतिक वातावरण में नजर आ रही हैं. लेकिन अगले ही पल ये सभी गायों के रूप में बदल जाती हैं. इसी को लेकर सियोल मिल्क पर आरोप है कि उन्होंने अपने विज्ञापन में महिलाओं की तुलना गायों से की है. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने माफी मांग ली है. 

Advertisement

अपनी माफी में सियोल मिल्क ने कहा- 'सियोल मिल्क के आधिकारिक YouTube चैनल पर 29 नवंबर को अपलोड किए गए हमारे दूध विज्ञापन वीडियो को देखकर असहज महसूस करने वाले सभी लोगों से हम तहे दिल से माफी मांगते हैं. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और भविष्य में ऐसी चीजों को रोकने के लिए और अधिक सावधानी से कदम उठाएंगे. हम उन सभी उपभोक्ताओं से माफी मांगते हैं जिन्होंने इस विज्ञापन से असहज महसूस किया." फिलहाल विज्ञापन को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल से हटा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement