कपल ने 'शौचालय' में की शादी, किए जीने मरने के वादे, बताया क्यों चुनी ये जगह

महिला ने काफी विचार करने के बाद शौचालय में शादी करने का फैसला लिया. उसने अपने बॉस को इस आइडिया के बारे में बताया. इसके बाद शौचालय को ही सजाया गया. यहीं दोस्त और रिश्तेदार आए.

Advertisement
कपल ने शौचालय में शादी की (तस्वीर- Chris and Ann Gilbert) कपल ने शौचालय में शादी की (तस्वीर- Chris and Ann Gilbert)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

शादी करने के लिए लोग बड़े ग्राउंड्स, मैरिज हॉल या फिर चर्च, मंदिर जैसी जगहों को चुनते हैं. लेकिन एक कपल ने इन सबसे परे शौचालय का चुनाव किया. इन्होंने वहीं पर जीने मरने के वादे भी किए. कपल ने लोकल गैस स्टेशन में शादी की है. कपल का नाम लोगेन एबनी और टियाना एलिस्टॉक है.

इनका कहना है, 'हमने केंटुकी में पुरुषों के शौचालय में शादी की है.' एलिस्टॉक इसी जगह पर काम करती हैं. 

Advertisement

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि वो कुछ अलग करना चाहती थीं. केवल आम लोगों की तरह शादी नहीं करनी थी. कुछ ऐसा करना था, जो फनी लगे और बच्चों को बता सकें. कुछ मजेदार. ये अच्छा अनुभव था.

एलिस्टॉक ने काफी विचार करने के बाद शौचालय में शादी करने का फैसला लिया. उन्होंने अपने बॉस को इस आइडिया के बारे में बताया. एचओपी शॉप अपने अनोखे बाथरूम के कारण जाना जाता है. यहां बटन दबाने पर रंग बिरंगा लाइट का डिस्प्ले भी होता है.  

कपल ने शौचालय में शादी की (तस्वीर- Chris and Ann Gilbert)

एलिस्टोक का कहना है, 'हमने एक डिस्को बाथरूम में शादी करने का फैसला लिया. ये बात एक मजाक के तौर पर कही गई थी. तब मैं अपने बॉस से बात कर रही थी. फिर हमने सोचा कि ऐसा क्यों नहीं कर सकते? इसके बाद स्थिति ऐसी हो गई कि हमें ये संभव लगने लगा. ये शादी का सबसे अनोखा वैन्यू होगा.'

Advertisement

एचओपी शॉप ने एक मीडिया रिलीज भी किया. वो कहती हैं कि सबकुछ जादुई लग रहा था. वहां डिस्को बॉल लगाई गईं. खूब सजावट भी हुई. 

एलिस्टोक अपने दुल्हे के साथ पुरुष शौचालय में एंटर हुईं. शादी समारोह में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया. वो कहती हैं कि शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी है. हम एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं. हमें पता था कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं. इस दौरान हर कोई काफी खुश था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement