Ghana: कपल को खंभे से बांधकर मारे 20-20 कोड़े, प्राइवेट वीडियो लीक होने पर गांव वालों ने दी सजा!

वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे एक खंभे से कपल को बांधा गया है. उनपर कोड़े बरसाए गए. इस घटना की बार एसोसिएशन ने भी निंदा की है. 

Advertisement
Couple flogged for their sex video (Pexel cottonbro) Representative Image Couple flogged for their sex video (Pexel cottonbro) Representative Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • निजी वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग
  • खंभे से बांधकर कोड़े बरसाए

अफ्रीकी देश घाना में एक कपल का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद उन्हें दर्दनाक सजा दी गई. कपल को अलग-अलग 20 कोड़े मारे गए. कपल का वीडियो लीक होने के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़कर उन्हें तालिबानी सजा दी है. 

लोगों का कहना था कि वीडियो लीक होने के बाद इलाके की बदनामी हो रही थी, इसलिए कपल को सजा देना अनिवार्य हो गया था. जिसके बाद कपल को एक खंभे से बांधकर क्रूर सजा दी गई. हालांकि, कई लोग ऐसे भी थे जो इस हरकत का विरोध कर रहे थे.

Advertisement

वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे एक खंभे से कपल को बांधा गया है. उनपर कोड़े बरसाए गए. इस घटना की घाना देश की कानूनी संस्था बार एसोसिएशन ने भी निंदा की है. 

मामले में कुछ लोग गिरफ्तार किए गए 

एसोसिएशन के लोगों ने कहा है कि यह वारदात पिछड़ी मानसिकता और इंसानों के साथ खराब व्यवहार को दिखाती है. अब घाना बार एसोसिएशन ने कोड़े मारने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. 

दरअसल, कपल को बंधक बनाने वाले लोगों ने इस्लामी मान्यता का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो बनाना अक्षम्य अपराध है.  इससे भी बड़ा अपराध वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हो जाना है. 

लोग कपल को पकड़कर पहले Wala प्रजाति के राजा के महल तक लेकर गए, लेकिन राजा महल में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद खुद लोगों ने ही कपल को 20 - 20 कोड़े मारने की सजा सुनाई और कपल को कोड़े मारे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement