आधी रात आया ख्याल... और अनजान युवक को दिल दे बैठी युवती!

आधी रात उसे एक अजनबी का ख्याल आया. पलटकर लड़की ने युवक को सोशल मीडिया पर मैसेज किया. युवक का जवाब भी तुरंत आ गया. फिर शुरू हुई लंबी बातचीत... बातचीत के साथ ही दोनों एक दूसरे के करीब आते गए और एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कपल की प्रेम कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
अमेरिका में रहने वाले कपल की लव स्टोरी हुई वायरल (Credit- The Way We Met/Facebook) अमेरिका में रहने वाले कपल की लव स्टोरी हुई वायरल (Credit- The Way We Met/Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सोशल मीडिया पर एक कपल की प्रेम कहानी वायरल हो रही है. कपल ने एक पार्टी में एक-दूसरे को नोटिस किया था. लेकिन फिर महीनों तक कोई बातचीत नहीं हुई थी. लेकिन एक दिन अचानक लड़की को उस अजनबी का ख्याल आया और सबकुछ बदल गया.

महिला ने अपनी कहानी बताते हुए कहा- मैंने टोनी को पहली बार दोस्तों की पार्टी में देखा था. हमलोगों की नजरें मिलती रही लेकिन कभी मिले नहीं. उसी रात एक अनजान शख्स ने मुझे फेसबुक पर मैसेज किया और दोस्ती के लिए पूछा, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया.

Advertisement

फिर कुछ महीनों बाद एक दिन मैं रात के करीब 2 बजे बेड पर लेटी थी, तभी अचानक उस अजनबी ख्याल आया. मैंने फेसबुक पर उसे रिप्लाई कर दिया. उसने भी तुरंत जवाब दिया और सबकुछ बदल गया.

महिला ने कहा- अगले कुछ दिनों तक हमलोग घंटों फोन पर बातें करते रहते थे.  हमलोग एक-दूसरे के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते थे. हमने महसूस किया कि हमारी जिंदगी के बहुत सारे पहलू मिलते-जुलते हैं.

उन्होंने बताया कि हम दोनों के पिता वियतनाम युद्ध में साउथ वियतनाम के लिए लड़ रहे थे. इसके बाद दोनों 8 साल तक जेल में रहे और फिर अमेरिका में आकर बस गए.

महिला ने आगे की कहानी बताते हुए कहा- जब हमारा परिवार अमेरिका आया था उस समय टोनी और मैं, 4 साल के थे. टोनी साउथ कैलिफोर्निया में रहते थे और मैं नॉर्थ कैलिफोर्निया में.

Advertisement

एक हफ्ते की नॉनस्टॉप बातचीत के बाद दोनों ने वीकेंड साथ गुजारने का फैसला किया. महिला, टोनी से मिलने उसके पास पहुंची. शानदार वीकेंड के बाद दोनों ने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया.

महिला बोलीं- डेढ़ साल की डेटिंग के बाद टोनी और मैंने रिलेशनशिप के बारे में फैमिली को बताने का फैसला कर लिया. मेरे पिता और टोनी के पिता एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे. जेल में वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद बिछड़ गए थे.

महिला आगे बताती हैं- 7.5 साल बाद, टोनी और मैंने शादी कर ली. हाल ही में हम दोनों ने अपना दूसरा घर खरीदा है. हमलोग दोनों परिवारों के बीच अपना समय बांटते हैं.

कपल की कहानी सुनने के बाद कई लोगों ने उनकी मोहब्बत की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- इसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिया. क्या अद्भुत कहानी है! दूसरे ने लिखा- यह जादुई है. तीसरे ने लिखा- बहुत खूबसूरत कहानी. आप दोनों हमेशा खुश रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement