सूरज की रोशनी में एक कपल बालकनी में रोमांस कर रहे थे. किसी ने इसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रही महिला को गिरफ्तार कर लिया और पुरुष की तलाश जारी है.
मामला हॉन्ग कॉन्ग का है. यहां काई-तक के पुराने एयरपोर्ट के पास एक हाई-राइज बिल्डिंग है. जहां कपल रोमांस करते दिखे थे. South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में Kai Tak MTR station के पास से 36 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
महिला का गिरफ्तारी कॉमल लॉ के तहत सार्वजनिक शालीनता को भंग करने के आरोप में की गई है. इस मामले में 7 साल तक जेल की सजा हो सकती है. बैरिस्टर अल्बर्ट लुक वाई-हंग ने कहा कि इस मामले में क्राइम ऑर्डिनेंस के ऑफेंस ऑफ इंडीसेंसी इन पब्लिक का चार्ज ज्यादा सटीक होता. इसके तहत किसी को 6 महीने तक की जेल की सजा और करीब 10 हजार रुपए का फाइन देना होता है.
लुक ने कहा- बालकनी एक प्राइवेट एरिया है, लेकिन खुले में रोमांस करते दिखना कानून का उल्लंघन है. उन्होंने आगे बताया- जिन्होंने कपल के वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया उन पर कार्रवाई हो सकती है. उन्हें 3 साल तक की सजा और करीब 1 करोड़ का जुर्माना हो सकता है.
पुलिस ने कहा कि जांच अब भी जारी है. इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती है. हालांकि, हिरासत में ली गई महिला को बेल दे दिया गया है. अब उन्हें एक महीने बाद पुलिस को रिपोर्ट करना होगा.
पुलिस के मुताबिक, बालकनी में रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी थी. सबूत इकट्ठा करने के बाद इस मामले में एक गिरफ्तारी की गई थी. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि 16-सेकेंड के वायरल क्लिप पास के ही किसी बिल्डिंग से रिकॉर्ड किया गया है.
aajtak.in