पिज्जा के साथ कॉकरोच पकाकर दिया! Domino's रेस्टोरेंट हुआ बंद, लगा जुर्माना

ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में Domino's Pizza में कॉकरोच मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद इस पिज्‍जा स्‍टोर को बंद कर दिया गया. वहीं यहां की रसोई में भी कई कॉकरोच मिले. फर्श से लेकर बर्तन तक, हर तरफ केवल गंदगी फैली हुई थी.

Advertisement
Domino's Pizza के अंदर मिला कॉकरोच (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) Domino's Pizza के अंदर मिला कॉकरोच (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में मौजूद है स्‍टोर
  • करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया

Domino's के एक ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टोर में एक कस्टमर को पिज्‍जा के साथ कॉकरोच भी पकाकर दे दिया गया. इसके बाद ग्राहक ने इस बात की शिकायत की. इसके बाद हेल्‍थ इंस्‍पेक्‍टर्स मौके पर पहुंचे. जब वे Domino's Pizza के स्‍टोर में पहुंचे तो दंग रह गए. दरअसल, यहां की रसोई का बुरा हाल था. वहां उन्‍हें कई कॉकरोच मिले. 

चैटसवुड प्रॉपर्टी (सिडनी) में मौजूद Domino's Pizza के स्‍टोर में ग्राहक को पिज्‍जा के अंदर कॉकरोच मिला तो विलोबी काउंसिल (Willoughby Council) से इस बारे में शिकायत की गई. इसके बाद हेल्‍थ इंस्‍पेक्‍टर्स मौके पर पहुंचे. 

Advertisement
रसोई के अंदर मिले कॉकरोच

उन्‍हें स्‍टोर के अंदर कॉकरोच का अंबार मिला. हर जगह गंदगी पसरी हुई नजर आई. जहां पिज्‍जा समेत अन्‍य डिश खाने के लिए तैयार होती हैं, वहां भी गंदगी थी.

फर्श पर भी गंदगी पसरी थी. स्‍टोर के अंदर मौजूद Dough machine में खाने के अवशेष मिले, कंटेनर भी गंदे थे. इतनी गंदगी देखकर Domino's Pizza के स्‍टोर पर करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया. 

इसी स्‍टोर को किया गया है बंद

Domino's का आया बयान 
विलोबी काउंसिल ने बताया कि Domino's Pizza के इस स्‍टोर को पहले भी कई चेतावनी दी गई है, क्‍योंकि यहां तय नियमों का पालन नहीं किया गया था. वहीं, इस मामले में Domino's का बयान आया. पिज्‍जा कंपनी ने पीड़ित ग्राहक से माफी मांगी.

Domino's ने अपने बयान में कहा, स्‍टोर को पिछले सप्‍ताह ही बंद कर दिया गया. इसके बाद मरम्‍मत, रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है. उपकरणों की सफाई की जा रही है और बदला जा रहा है. उस जगह को भी सैनेटाइज किया जा रहा है, जहां डिश तैयार होती हैं. बर्तन भी साफ किए जा रहे हैं.  

Advertisement

वहीं, काउंसिल ने आसपास मौजूद ऐसे बिजनेस से जुड़े लोगों को भी चेताया है, जो साफ-सफाई का ध्‍यान नहीं रखते हैं. काउंसिल ने कहा कि वे फूड सेफ्टी को बहुत गंभीरता से लेते हैं. ऐसे में साफ सफाई का ध्‍यान रखा जाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement