गहरी नींद में था शख्स तभी कान में घुसा कॉक्रोच, दर्द से कराहने लगा

एक शख्‍स के कान में कॉक्रोच घुस गया, इसके बाद उसे तमाम दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. ये मामला पिछले साल जुलाई का है, जहां एक होटल में ये वाक्‍या हुआ.

Advertisement
 गहरी नींद में था शख्स तभी कान में घुसा कॉक्रोच (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे) गहरी नींद में था शख्स तभी कान में घुसा कॉक्रोच (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • होटल के खिलाफ शख्‍स ने दायर किया केस
  • शख्‍स का इलाज पर पर हुआ भारी खर्चा

एक शख्‍स ने होटल के खिलाफ केस किया है. दरअसल, ये शख्‍स होटल में रुका था. शख्‍स का कहना है जब वह रात में सो रहा था तो एक कॉक्रोच उनके कान में घुस गया. जिसके बाद उनका कान खराब हो गया, अब उस कान से उन्‍हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है. 

कोर्ट में दायर दस्‍तावेजों के मुताबिक, इस होटल पर पहले भी इस तरह की तमाम गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. यहां कई बार ये शिकायत मिली कि यहां पेस्‍ट कंट्रोल ठीक नहीं हुआ, कई बार कमरों की सफाई ठीक से नहीं मिली.  

Advertisement

न्‍यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्‍स के साथ ये घटना घटी उनका नाम टॉड वेनसिक्‍ले है. वह ओहियो के रहने वाले हैं. वह पिछले साल जुलाई में होटल के रूम में रुके हुए थे, तभी ये कॉक्रोच उनके कान में घुस गया.

इसके बाद टॉड का कान में बेतहाशा दर्द हुआ और उनके सुनने की क्षमता खत्‍म हो गई.
 
बकौल टॉड, इस वजह से उनके कई डेली के काम प्रभावित हुए. इस मामले में टॉड ने Sands Ocean Club Homeowners Association और Ocean Annie's Operations Inc पर केस दायर किया है. ये दोनों ही इस होटल को चलाते हैं, जहां उनके कान में कॉकरोच घुस गया. 

क्‍या-क्‍या दिक्‍कतें झेलीं 
जो केस दायर दायर हुआ है, उसके मुताबिक-  टॉड वेनसिक्‍ले को हमेशा रहने वाली इंजरी हो गई है. उन्‍हें दवाइयों पर भी पैसा खर्च करना पड़ा है. उन्‍होंने काफी कुछ झेला है, वह लगातार दर्द को झेलेंगे. जिस कारण उन्‍हें दिक्‍कत होगी. इस कारण उनके वेतन कमाने की क्षमता पर भी असर पड़ेगा.' 

Advertisement

कैसी बीमारी होती हैं कॉक्रोच से 
वैसे कॉक्रोचकई तरह की बीमारियों के वाहक होते हैं. जिनमें साल्मोनेला, पेचिश और पेट से संबंधित कई बीमारियां शामिल हैं. डायरिया और उल्‍टी होना भी इसमें शामिल हैं. कॉक्रोच ड्रापिंग के कारण एक्जिमा और अस्‍थमा जैसी बीमारियां भी होती हैं. 

कहां का है ये मामला 
ये मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना होटल का है. ये शख्‍स सैंडस ओसियन क्‍लब में रुका हुआ था, जो मार्यटल बीच के पास मौजूद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement