महिला को होटल में हिडन कैमरे का था डर, ऐसा जुगाड़ अपनाया कि अब चर्चा होने लगी

एक महिला ने होटल के कमरे में जासूसी कैमरों से बचने के लिए अपने बिस्तर के ऊपर ऐसा जुगाड़ लगाया कि इंटरनेट पर अब इसकी चर्चा होनी लगी है.

Advertisement
चीन के होटल में जासूसी कैमरे से बचने का जुगाड़ (फोटो - AI जेनरेटेड) चीन के होटल में जासूसी कैमरे से बचने का जुगाड़ (फोटो - AI जेनरेटेड)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

चीन में एक महिला ने होटल के कमरे में छिपे कैमरों के डर की वजह से बिस्तर को ढकने के लिए अस्थायी टेंट बना लिया. महिला का ये जुगाड़ अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उसने बड़े ही आसान तरीके से  रस्सी और कपड़े की मदद से होटल के बिस्तर के ऊपर एक तम्बू बनाया था. इसका मकसद खुद को संभावित छिपे हुए कैमरों से बचाना था. 

Advertisement

हेनान प्रांत के लुओयांग की रहने वाली डांग नाम की महिला  ने हाल ही में एक वीडियो साझा सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार उसने अपने होटल के कमरे के बिस्तर की सुरक्षा के लिए अस्थायी तम्बू का बना रखा था. 

महिला को होटल में जासूसी कैमरो से लगता था डर 
हालांकि, उन्होंने होटल का नाम या उस स्थान का खुलासा नहीं किया. डांग ने यांगचेंग इवनिंग न्यूज से कहा कि मैंने होटल के मेहमानों पर जासूसी कैमरों से निगरानी रखने की कई रिपोर्ट पढ़ी हैं. खुद को जासूसी करने वाली आंखों से बचाना लगभग असंभव लगा. इस वजह से मैं काफी चिंतित हो गई.

सिर्फ एक चादर और रस्सी से बना लिया तंबू
उन्होंने बताया कि इसके बाद शुरुआती विचार जो मेरे मन में आया, वो यात्रा में होटलों में ठहरने के दौरान बिस्तर पर रखने के लिए एक टेंट खरीदने का था. हालांकि, टेंट की ज्यादा कीमत और होटल के कमरे में बिस्तर पर कम जगह की वजह से मैंने इस  विकल्प को खारिज कर दिया. इसके बजाय  डांग ने एक बड़ी चादर और रस्सी के एक लंबे टुकड़े को बिस्तर ढंकने का जरिया बनाया. 

Advertisement

आसानी से ढंक लिया पूरा बिस्तर
उसने कहा कि आप रस्सी को किसी ऊंचे स्थान पर बांध सकते हैं, जैसे कि कैबिनेट के हैंडल, पर्दे की पटरी या दीवार के हुक. रस्सी पर डस्टक्लॉथ लटकाकर और इसे बिस्तर के किनारे से दबा दें. यह एक तम्बू जैसा बना जाएगा. क्योंकि कपड़ा काफी हल्का होता है. उन्होंने बताया कि यह काफी आसान तरीका है, किसी भी हिडेन कैमरे से बचने का. उनके वीडियो में तम्बू का आकार दिखाया गया था, जो 1.7 मीटर ऊंचा, 2 मीटर लंबा और 2 मीटर चौड़ा था. 

लोग महिला की बुद्धिमानी की कर रहे सराहना
डांग के इस वीडियो पर एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है कि यह महिला रचनात्मक और बुद्धिमान दोनों है. उसने हमें अपनी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए एक सरल और प्रभावी तरीका बताया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह एक अच्छा विचार है, लेकिन मैं यह सोचे बिना नहीं रह सकती कि शौचालय जाते समय या नहाते समय कोई क्या कर सकता है.

मलेशिया के एक होटल के कमरे में मिला था जासूसी कैमरा
होटल के मेहमानों द्वारा अपने कमरों में छिपे जासूसी कैमरे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करने की घटनाएं अक्सर मुख्य सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. 2023 में एक मामले में, चीन के एक जोड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडनोट पर साझा किया था कि उन्हें मलेशिया में एयरबीएनबी में रहने के दौरान दीवार के पावर सॉकेट में एक छुपा हुआ जासूसी कैमरा मिला था, जो सीधे उनके बिस्तर को टारगेट कर रहा था.
 
चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में होटल के कमरों में कैमरा लगाना है निषेध
कपल ने तुरन्त ही स्थानीय प्राधिकारियों को अपनी रिपोर्ट दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई. हालांकि मेजबान ने शुरू में उन पर ऑनलाइन उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया, लेकिन बाद में कपल को उनके पैसे वापस कर दिये गए.  फरवरी में, दक्षिणी चीन में गुआंग्डोंग प्रांत देश का पहला क्षेत्र बन गया, जिसने होटलों के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए नियम लागू किए कि गेस्ट के कमरों में कोई निगरानी उपकरण स्थापित नहीं किया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement