छुपकर बनाता था महिला कस्टमर्स का VIDEO और..., डिलीवरी एजेंट की हरकत ने किया हैरान

एक वक्त था जब हमें घर पर कुछ मंगाने के लिए ज्यादा सोचना-समझना पड़ता था. आजकल, इंसान घर पर बैठे-बैठे ही अपने लिए अलग-अलग चीज़ें मंगा लेता है. खासतौर पर खाने-पीने की बात करें तो डिलीवरी ऐप्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है. कई बार डिलीवरी एजेंट जब सामान लेकर आपके घर के दरवाजे तक पहुंचता है तो वह फरिश्ते से भी कम नहीं लगता.

Advertisement
Representative Image-(AI) Representative Image-(AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

एक वक्त था जब हमें घर पर कुछ मंगाने के लिए ज्यादा सोचना-समझना पड़ता था. आजकल, इंसान घर पर बैठे-बैठे ही अपने लिए अलग-अलग चीज़ें मंगा लेता है. खासतौर पर खाने-पीने की बात करें तो डिलीवरी ऐप्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है. कई बार डिलीवरी एजेंट जब सामान लेकर आपके घर के दरवाजे तक पहुंचता है तो वह फरिश्ते से भी कम नहीं लगता. लेकिन चीन के एक डिलीवरी एजेंट ने कुछ ऐसा किया जिसने इस भ्रम को तोड़ दिया.

Advertisement

दरअसल, चीन में एक डिलीवरी बॉय का शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने अपनी महिला ग्राहकों का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट किया और उनके बारे में अश्लील टिप्पणी की. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है और लोगों में आक्रोश है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनकी निजता का उल्लंघन है और उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया है.

व्हिसल ब्लोवर की सूचना के बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. डिलीवरी कंपनी ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया और माफी मांगी है.

इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के महत्व पर जोर दिया है. लोगों ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए..अगर चीन के एक व्हिसल ब्लोवर ने इसका खुलासा नहीं किया होता, तो यह सिलसिला यूं ही चलता रहता.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ने तुरंत इस डिलीवरी एजेंट के अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना ने चीन में महिलाओं की सुरक्षा और प्राइवेसी के मुद्दों को एक बार फिर उजागर किया है. डिलीवरी ऐप्स ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही जरूरी है कि हम अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के उपाय करें और ऐसे खतरों से सावधान रहें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement