दुनिया में जरा- जरा सी चीज के लिए ठगी और घोटाले करने वालों की कमी नहीं है. ऐसा ही एक चीनी कपल इन दिनों चर्चा में है. चीन की एक अदालत ने इस कपल को धोखाधड़ी के मामले में 22 महीने की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उनपर 11,000 युआन (1.25 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. कपल पर 17 रेस्टोरेंट्स को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलने का आरोप है. शंघाई के चेन नाम के शख्स और जियांग नाम की महिला पर अलग- अलग रेस्टोरेंट्स से 10,000 युआन (1 लाख रुपये) से अधिक वसूलने का आरोप लगाया गया है.
कांच का टुकड़ा रखकर तमाशा शुरू
शंघाई जिंगान डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के अभियोजक वांग जिया के अनुसार ये कपल रेस्टोरेंट्स में जाकर पहले खाना ऑर्डर करता था. यहां जियांग अपने मुंह में एक कांच का टुकड़ा रखकर उसे काटने का नाटक करती थी. इसके बाद कपल रेस्टोरेंट पर लापरवाही और खाने में कांच होने का आरोप लगाता था. वह खाने का पैसा चुकाने से तो मना कर ही देते थे. साथ ही जमकर तमाशा करते और मुआवजा देने को कहते. बदनामी और पुलिस में शिकायत के डर से रेस्टोरेंट मालिक मामले को किसी तरह निपटाने के लिए अच्छा खासा मुआवजा चुकाते थे.
17 रेस्टोरेंट्स को ब्लैकमेल कर ठगा
शंघाई जिंगान डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के अभियोजक वांग जिया ने कहा कि दोनों ने इसी साल 30 मार्च को पहली बार ये ट्रिक अपनाई थी और सफल हो गए. इसके बाद से उन्होंने 16 बार अलग-अलग रेस्टोरेंट में ऐसा ही किया. 16 मई को एक रेस्टोरेंट में आखिरकार ये सीसीटीवी कैमरा की मदद से पकड़े गए जिसमें रेस्टोरेंट ने साफ देख लिया था कि कपल जानबूझ कर खाने में कुछ मिला रहा है.
बिल आते ही हार्ट अटैक का नाटक
हाल में स्पेन से ऐसा ही एक मामला आया था. यहां कथित तौर पर लिथुआनिया के इस अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति ने दिल का दौरा पड़ने का नाटक करके कम से कम 20 ईटरी में घोटाला किया. वह सभी जगह जाकर पहले खाने और ड्रिंक का ऑर्डर देता था और जमकर खाता पीता था. इसके बाद बिल चुकाने का समय आते ही इसकी असली खेल शुरू होता था. वह अचानक ही छाती पकड़कर बेहोश होने और गिर पड़ने का ऐसा नाटक करता था कि मानो उसे हार्टअटैक आया हो. नतीजा ये होता कि उसे अस्पताल ले जाया जाता और बिल चुकता नहीं होता. कई रेस्टोरेंट्स की सामूहिक शिकायत पर फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
aajtak.in