दर्दनाक! आतंकी के आगे गिड़गिड़ाती रही बच्ची, नहीं पसीजा दिल, बातचीत वायरल

Israel Hamas Terrorist: एक 15 साल की मासूम बच्ची भी हमास के कहर का शिकार हुई थी. उसने मदद मांगने के लिए पुलिस को फोन किया था. उस दौरान उसने क्या कुछ बोला इसका पता चला है.

Advertisement
फोन कॉल के दौरान बच्ची के सामने था हमास का आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर- रॉयटर्स) फोन कॉल के दौरान बच्ची के सामने था हमास का आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

वक्त बीतने के साथ ही इजरायल पर किए गए हमास के जुल्मों के सबूत सामने आ रहे हैं. जिससे लोगों को पता चल रहा है कि हमास आखिर कितना खूंखार है. 7 अक्टूबर को इजरायल के दक्षिणी हिस्से में हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसकी जांच में एक के बाद एक हैरान कर देने वाले सबूत मिल रहे हैं. पता चला है कि पुलिस और नरसंहार की पीड़ित एक लड़की के बीच बातचीत हुई थी. 15 साल की लड़की के सामने आतंकी था. उसने मदद के लिए पुलिस को फोन लगाया था. 

Advertisement

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फोन कॉल के दौरान ये सुना गया कि लड़की आतंकी के सामने रहम की भीख मांग रही थी. वो बोल रही थी कि उसे नुकसान न पहुंचाया जाए. बच्ची ने कहा था, 'मेरा कल स्कूल है, मुझे अकेला छोड़ दो.' बाद में आतंकी ने उससे फोन छीन लिया और पुलिस ऑपरेटर से कथित तौर पर अरबी में बात करने लगा. उसे पुलिस ऑपरेटन ने बच्ची को नुकसान पहुंचाने से रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. उसने बाद में इस लड़की को मार दिया. 

इसी जगह से एक और हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया. एक महिला ने अपनी आंखों से हमास के आतंकी को एक अन्य महिला को मारते हुए देखा. उसने बताया कि आतंकियों ने महिला के सिर में गोली मारने से पहले कई बार उसके साथ रेप किया. आतंकियों ने लोगों को कटे हुए सिर बैग की तरह अपने हाथों में पकड़े हुए थे. ये लोग कैमरे पर अपने किए अपराधों को रिकॉर्ड भी कर रहे थे. जिसे गाजा में इनके हेडक्वार्टर में बैठे लोग लाइव देख पा रहे थे. 

Advertisement

इसके अलावा भी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आए, जिसमें हमास के लोग इजरायल के लोगों का नरसंहार करते दिखे. वो 100 से ज्यादा लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर गाजा भी ले गए. महज 2-4 बंधकों को ही छोड़ा गया है, बाकी आज भी हमास के कब्जे में हैं. जवाबी कार्रवाई के तौर पर हमास के गाजा पर हमले जारी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement