रस्सी की तरह अजगर को पकड़ा और 3 KM उठाकर ले गए बच्चे! वीडियो देख हर कोई हैरान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ बच्चों ने 15 फीट लंबे अजगर के साथ सड़कों पर रील बनाई और सेल्फी ली.

Advertisement
UP Kids Carry 15-Foot-Long Python UP Kids Carry 15-Foot-Long Python

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ बच्चों ने 15 फीट लंबे अजगर के साथ सड़कों पर रील बनाई और सेल्फी ली. इसका वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला जहांगीराबाद कोतवाली के लोहरा गांव के पास का है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि 4 से 5 बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 10 से 15 साल के बीच है, अजगर को पकड़कर लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक सड़कों पर घुमा रहे हैं. कुछ लोग बच्चों के साथ चलते दिखे और कई लोग उन्हें देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी पुलिस या वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी.

Advertisement

खिलौने के तरह अजगर को घुमाया 
आपको बता दें कि वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि  बच्चों ने अजगर को ऐसे पकड़ रखा है जैसे देखने में ऐसा लग रहा है कि बच्चों ने कोई खिलौना पकड़ रखा है. बच्चों और वहां सड़क पर गुजरते लोगों ने उसके साथ रिल्स भी बनाई और सेल्फी भी ली. इसके बाद फिर अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर लोग बच्चों की इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं. कई यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-अच्छा है, कम से कम उन्होंने पायथन को सुरक्षित रूप से छोड़ दिया. वहीं, साहनी नाम के यूजर ने लिखा-जो अंत में अच्छा होता है, वह अच्छा ही होता है. इसलिए इसे ही अच्छी बात मानिए, वहीं, एक यूजर ने लिखा- 15 फुट का अजगर पकड़ना वे हमारे साथ नहीं खेल रहे हैं भाई. अजगर इंसानों को खा सकता है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement