अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी मॉकड्रिल, अफसरों ने परखी तैयारियां

CISF ने चेन्नई स्थित एयरपोर्ट पर शनिवार को एक इमरजेंसी मॉकड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि कैसे ऐसे वक्त में बचना चाहिए और आपातकालीन सेवा से जुड़े कर्मियों को कैसे लोगों की मदद करनी चाहिए.

Advertisement
चेन्नई एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल चेन्नई एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद हवाई अड्डों पर आपातकालीन मॉकड्रिल कराए जा रहे हैं. ताकि, लोगों और आपातकालीन सेवा से जुड़े कर्मियों को हादसे के वक्त त्वरित कार्रवाई और बचाव को लेकर तैयार किया जा सके. साथ ही ये बताया जा सके कि ऐसे हालात में क्या करना चाहिए और क्या नहीं? 

इसी सिलसिले में चेन्नई स्थित एयरपोर्ट पर शनिवार को एक इमरजेंसी मॉकड्रिल सुरक्षा बल और फायरब्रिगेड ने मिलकर आयोजित किया. इसमें विमान दुर्घटना जैसे हालात बनाए गए और लोगों को बताया गया कि कैसे इस स्थिति में खुद को सुरक्षित रखना चाहिए और पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए. 

Advertisement

बनाए गए प्लेन क्रैश जैसे हालात 
इस दौरान प्लेन क्रैश के बाद जलते प्लेन, इधर-उधर भागते लोग, हादसे के वक्त रैपिड रेस्पांस के लिए तैयार सीआईएसएफ के जवानों को तुरंत क्रैश स्थल पर पहुंचते और लोगों की जान बचाते देखा गया. साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि आम लोगों को ऐसे वक्त में कैसे बचना चाहिए और आपातकालीन सेवा से जुड़े कर्मियों को कैसे लोगों की मदद करनी चाहिए. 

सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, एयरपोर्ट सुरक्षा बल के लोग हुए शामिल
सीआईएसएफ ने  हवाई अड्डे के परिसर के पास परंगिमलाई के पास यह आपातकालीन अभ्यास किया. सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस, हवाई अड्डे के अधिकारी, चिकित्सा दल, खुफिया दल, एनडीआरएफ और अन्य सेवाओं ने इस इमरजेंसी एक्सरसाइज में भाग लिया. यहां दुर्घटनाग्रस्त विमान का मॉडल बनाया गया और उसे आग के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद कराए जा रहे हैं मॉकड्रिल
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद ये इमरजेंसी मॉकड्रिल  यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया था कि अधिकारी और जनता तत्काल की गई प्रतिक्रियाओं के साथ ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कितने तैयार हैं और जानमाल के नुकसान को किस हद तक कम किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement